राज्य

चिराग पासवान का नीतीश सरकार पर हमला — कहा, “एक महीने 13 दिन तक बच्ची लापता रही

पटना | केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने बिहार की गिरती क़ानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने हाल ही में वैशाली जिले में एक बच्ची की गुमशुदगी और प्रशासनिक लापरवाही को लेकर गंभीर सवाल उठाए।

चिराग पासवान ने कहा,

“वैशाली में एक छोटी बच्ची एक महीने 13 दिन तक लापता रही, लेकिन स्थानीय प्रशासन उसे ढूंढ नहीं सका। क्या मोबाइल फोन की लोकेशन से उसका पता नहीं लगाया जा सकता था?”

उन्होंने आगे कहा कि जब तक ज़िम्मेदारी और जवाबदेही तय नहीं की जाएगी, इस तरह की आपराधिक घटनाएं लगातार घटती रहेंगी।

एनडीए में रहते हुए भी नीतीश सरकार पर हमलावर

गौरतलब है कि चिराग पासवान बिहार में बीजेपी-जेडीयू के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन का हिस्सा हैं। इसके बावजूद वे लगातार नीतीश कुमार सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। यह उनकी उस पुरानी राजनीतिक लाइन का हिस्सा माना जा रहा है, जिसमें वह खुद को “बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट” की नीति के तहत नीतीश कुमार के विकल्प के रूप में पेश करते रहे हैं।

चिराग का यह बयान ऐसे समय में आया है जब राज्य में लगातार अपराध की घटनाएं सामने आ रही हैं और विपक्ष पहले से ही सरकार को घेर रहा है।

Related Articles

Back to top button