राज्य

हैदराबाद में महिला ने पांचवीं मंजिल से कूदकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखी भावुक बात

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने लोगों को अंदर तक झकझोर दिया। यहां एक 43 वर्षीय महिला पूजा जैन ने पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। लेकिन चौंकाने वाली बात ये रही कि महिला ने आत्महत्या करने के पीछे जो वजह बताई है, वो धर्म और ईश्वर से जुड़ी है।

घटना हिमायतनगर इलाके की है, जहां पूजा अपने पति के साथ रहती थीं। रोज की तरह उनके पति जैसे ही दोपहर में काम पर निकले, पूजा ने एक भावुक सुसाइड नोट लिखा और फिर इमारत की पांचवीं मंजिल से छलांग लगा दी। जब लोगों ने यह मंजर देखा तो अफरातफरी मच गई। तुरंत पति को खबर दी गई और पुलिस भी मौके पर पहुंची।

सुसाइड नोट में लिखा – ‘ईश्वर से मिलने जा रही हूं’
पूजा जैन ने अपने सुसाइड नोट में लिखा, “मैं अपनी पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ ये कदम उठा रही हूं। अब मैं सांसारिक जीवन से मुक्त होकर ईश्वर से मिलना चाहती हूं।”

पुलिस और परिवार वालों के अनुसार, पूजा पिछले कुछ समय से अत्यधिक धार्मिक प्रवृत्ति की हो गई थीं। ध्यान, पूजा-पाठ और आध्यात्मिक गतिविधियों में उनका झुकाव काफी बढ़ गया था। पड़ोसियों का भी कहना है कि वो अक्सर यह कहती थीं कि “अब इस सांसारिक बंधन से मुक्ति चाहिए।”

डिप्रेशन या भक्ति? जांच में जुटी पुलिस
हालांकि परिवार वालों का मानना है कि पूजा डिप्रेशन में नहीं थीं, लेकिन पुलिस कोई भी पहलू नजरअंदाज नहीं कर रही। सुसाइड नोट, घर की परिस्थितियां और पूजा की मानसिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए हर एंगल से जांच की जा रही है।

फिलहाल कोई साजिश या बीमारी का संकेत नहीं मिला है, लेकिन पुलिस ने कहा है कि मामला संवेदनशील है और पूरी जांच के बाद ही निष्कर्ष पर पहुंचा जाएगा।

Related Articles

Back to top button