“तीन हफ़्ते हमें, 90 दिन चीन को… ये अन्याय है” – ट्रंप के टैरिफ़ पर भड़के शशि थरूर

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ़ लगाए जाने के फैसले पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अमेरिका का यह फैसला पक्षपातपूर्ण और भारत के खिलाफ अन्यायपूर्ण रवैया दिखाता है।
“भारत को सिर्फ 3 हफ्ते, चीन को 90 दिन!”
शशि थरूर ने संसद भवन के बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा,
“चीन हमसे दो गुना तेल रूस से खरीदता है, लेकिन उसे 90 दिन दिए गए हैं और हमें सिर्फ 3 सप्ताह… यह अन्याय है।”
उन्होंने इस फैसले को अमेरिका की दोहरी नीति बताया और कहा कि इसके पीछे कुछ और इशारे छिपे हो सकते हैं, जिन्हें भारत सरकार को गंभीरता से लेना चाहिए।
भारत को भी देना चाहिए जवाब: थरूर
थरूर ने कहा कि अगर अमेरिका इस तरह की धमकी भरी कार्रवाई करता है,
“तो हमें भी अमेरिकी सामान पर 50% का टैरिफ़ लगाना चाहिए। यह नहीं चलेगा कि कोई भी किसी और देश में बैठकर भारत को ऐसे धमकाए।”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि इस मुद्दे पर पूरा भारत एकजुट है, चाहे विचारधारा कुछ भी हो।
सरकार को चाहिए ठोस रणनीति
कांग्रेस नेता का कहना था कि वाशिंगटन से जो संकेत मिल रहे हैं, वे सामान्य कूटनीति से अलग लगते हैं और भारत को अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए जवाब देना ही होगा।