देश-विदेश

ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को करारा जवाब: भारतीय वायुसेना ने गिराए 5 फाइटर जेट

नई दिल्ली / भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने आज ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि इस सैन्य अभियान में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के 5 लड़ाकू विमान और एक टोही विमान (AEW&CS) को मार गिराया। साथ ही जैश-ए-मोहम्मद के बहावलपुर स्थित मुख्यालय को भी पूरी तरह तबाह कर दिया गया।

यह बयान बेंगलुरु में एक कार्यक्रम के दौरान आया, जहां एयर चीफ मार्शल ने पहली बार सार्वजनिक रूप से इस ऑपरेशन के रणनीतिक पहलुओं और परिणामों की पुष्टि की।

पहलगाम हमले के बाद भड़का था तनाव

भारत और पाकिस्तान के बीच यह संघर्ष 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शुरू हुआ था, जिसमें कई भारतीय जवान शहीद हुए थे। भारत ने इसका सीधा दोष पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों पर मढ़ते हुए 7 मई की सुबह “ऑपरेशन सिंदूर” की शुरुआत की।

इस ऑपरेशन में भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया और 100 से अधिक आतंकियों को ढेर कर दिया। दोनों देशों के बीच चार दिनों तक संघर्ष चला और अंततः 10 मई की शाम को सीजफायर की घोषणा हुई।

5 फाइटर जेट और 1 AEW&CS विमान ढेर: एयर चीफ का दावा

एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा:

“ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमने पाकिस्तान के 5 फाइटर जेट्स और एक AEW&CS (जासूसी विमान) को सफलतापूर्वक मार गिराया। यह कार्रवाई सोची-समझी और रणनीतिक थी। हमने पाकिस्तान को स्पष्ट और कड़ा संदेश दिया कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा।”

यह पहली बार है जब भारत की वायुसेना के किसी शीर्ष अधिकारी ने इस स्तर पर हवाई संघर्ष में दुश्मन के विमानों को गिराने की पुष्टि की है। पाकिस्तान की तरफ से अब तक इस दावे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय बना निशाना

बेंगलुरु में मौजूद कार्यक्रम में एयर चीफ ने ऑपरेशन के एक और अहम हिस्से पर प्रकाश डालते हुए कहा:

“हमने बहावलपुर स्थित जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय को सटीकता से निशाना बनाया। हमारे पास हमले से पहले और बाद की तस्वीरें हैं। स्थानीय मीडिया से भी हमें अंदर की तस्वीरें प्राप्त हुईं, जिससे यह पुष्टि होती है कि पूरा ढांचा नेस्तनाबूद हो चुका है, जबकि आसपास की इमारतें सुरक्षित हैं।”

राजनीतिक इच्छाशक्ति बनी जीत की कुंजी

एयर चीफ ने यह भी स्पष्ट किया कि इस ऑपरेशन की सफलता का बड़ा कारण सरकार की स्पष्ट नीति और मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति रही।

“हमें पूरी आज़ादी दी गई थी। कोई रोक या सीमा नहीं थी। निर्णय पूरी तरह सैन्य रणनीति के हिसाब से लिए गए। इस बार हमने कोई आधा कदम नहीं उठाया।”

क्या बोले एयर चीफ ‘सरगोधा’ को लेकर?

कार्यक्रम के दौरान एयर चीफ मार्शल ने पाकिस्तान के एयरबेस ‘सरगोधा’ का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा:

“हम भारतीय वायुसेना में हमेशा से सरगोधा जैसे ठिकानों पर कार्रवाई की कल्पना करते रहे हैं। मुझे गर्व है कि मुझे इसका हिस्सा बनने का अवसर मिला।”

क्या कहता है अगला कदम?

अब जबकि वायुसेना प्रमुख की ओर से यह पहली बार खुलकर बयान आया है, रणनीतिक विशेषज्ञ मान रहे हैं कि भारत ने इस बार न सिर्फ आतंक पर सीधा वार किया, बल्कि पाकिस्तान को यह स्पष्ट कर दिया कि अब कार्रवाई के बाद जवाब नहीं, बल्कि जवाब के साथ कार्रवाई होगी।

Related Articles

Back to top button