ओपी राजभर का अखिलेश यादव पर तीखा हमला – “अगर ABCD आती तो सत्ता में होते”

बलिया (उत्तर प्रदेश), बलिया के रसड़ा स्थित अपने केंद्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी (सपा) और उसके अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सपा के नेतृत्व, शिक्षा नीति और संगठनात्मक रवैये को आड़े हाथों लिया।
“अगर ABCD आती होती, तो सत्ता से बाहर न होते”
पत्रकारों से बातचीत करते हुए ओम प्रकाश राजभर ने व्यंग्य करते हुए कहा,
“अगर समाजवादी पार्टी के लोगों को इतनी ही ABCD आती होती, तो वे सत्ता से बाहर क्यों होते?”
उन्होंने कहा कि सपा शासन के दौरान सरकारी स्कूल शिक्षा के मंदिर नहीं, बल्कि नकल माफिया और घोटालों के अड्डे बन गए थे।
“न लीडर बचे, न लोडर की पहचान रही”
सपा द्वारा राजभर समाज से आने वाले अपने सांसद रमाशंकर राजभर को तरजीह दिए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए ओपी राजभर ने कटाक्ष करते हुए कहा:
“एक लोडर होता है, जो मालिक के इशारे पर चलता है। एक लीडर होता है, जो अपनी सोच से चलता है।”
“सपा में जुबान खोलने पर जुबान कटती है”
ओपी राजभर ने दावा किया कि सपा में लोकतंत्र नहीं है और जो नेता बोलने की कोशिश करता है, उसकी “जुबान काट दी जाती है”।
“अगर सपा में कोई मर्द है, तो सामने आकर कहे कि 2027 में मुसलमान को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं होगा, क्योंकि वहां बोलने की आज़ादी नहीं है।”
“सपा राज में नहीं बना कोई मिसाल देने वाला स्कूल”
राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी के शासनकाल में एक भी ऐसा स्कूल नहीं बना, जिसे शिक्षा की मिसाल कहा जा सके।
“2015 के आंकड़े बताते हैं कि 3.45 करोड़ बच्चे स्कूल से बाहर थे। यह सपा सरकार की शिक्षा नीति की असलियत है।”
“सपा ने पिल्ली-पिल्ला पाल रखे हैं, जो भौंकते हैं”
राजभर ने सपा कार्यकर्ताओं को लेकर तीखा बयान देते हुए कहा कि:
“समाजवादी पार्टी ने कुछ पिल्ली-पिल्ला पाल रखे हैं, जो भौंक रहे हैं।”
उन्होंने दावा किया कि सुभासपा में हर जाति और धर्म के लोगों को बोलने की पूरी आजादी है।