विधानसभा में सीएम योगी का विपक्ष पर वार, बोले – ‘समाजवादी पार्टी और लोकतंत्र कभी नहीं मिल सकते’

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “समाजवादी पार्टी और लोकतंत्र ये दो ऐसे छोर हैं जो कभी नहीं मिल सकते। जिन लोगों ने कभी लोकतंत्र की मर्यादाओं का सम्मान नहीं किया, आज वही लोग लोकतंत्र की दुहाई दे रहे हैं। ये शब्द इनके मुंह से शोभा नहीं देते।”
योगी ने सपा शासनकाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि संभल, बहराइच और गोरखपुर जैसे इलाकों में उन्होंने अशांति फैलाई थी, जबकि वर्तमान में वहां ‘शुद्धिकरण’ का काम चल रहा है। उन्होंने तंज करते हुए कहा कि अगर वहां ‘हवन’ करना है तो ठीक है, लेकिन अनावश्यक रूप से अशांति फैलाना और नकारात्मक सोच से माहौल बिगाड़ना सपा का रवैया रहा है।
व्यापारियों पर ‘गुंडा टैक्स’ का आरोप
सीएम योगी ने कहा कि सपा शासनकाल में व्यापारियों पर ‘गुंडा टैक्स’ लगाया जाता था, जिससे व्यापारी नाराज़ रहते थे और इसी का नुकसान पार्टी को चुनाव में उठाना पड़ता है। उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार प्रदेश के सभी व्यापारियों के साथ मिलकर विकास कार्य कर रही है।
वरिष्ठ नेता पर भी टिप्पणी
नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि सपा उन्हें केवल मोहरे की तरह इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि गोरखपुर के विकास के लिए उनके कार्यकाल में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।