देश-विदेश

चुनाव आयोग मार्च में हंगामा: अखिलेश कूदे बैरिकेड, राहुल-प्रियंका समेत कई नेता हिरासत में

नई दिल्ली। वोटर लिस्ट में धांधली के आरोपों को लेकर इंडिया गठबंधन ने संसद के मकर द्वार से चुनाव आयोग तक विरोध मार्च निकाला, जो नाटकीय घटनाक्रमों से भरा रहा। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पुलिस बैरिकेड फांदते हुए आगे बढ़े, जबकि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कई अन्य विपक्षी नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

मार्च के दौरान तबीयत बिगड़ने से टीएमसी सांसद मिताली बाग बेहोश हो गईं। राहुल गांधी तुरंत उनकी मदद को पहुंचे, उन्हें इलाज के लिए गाड़ी में भेजा और फिर वापस मार्च में शामिल हो गए।

‘वोट चोरी का सच सामने’ – राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा, “यह लड़ाई राजनीतिक नहीं, संविधान की रक्षा की लड़ाई है। यह एक व्यक्ति, एक वोट के मूल सिद्धांत की लड़ाई है। देश को पारदर्शी मतदाता सूची चाहिए।”

कांग्रेस का सवाल – ‘क्यों डर रही है सरकार?’
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सवाल उठाया, “अगर सरकार हमें चुनाव आयोग तक नहीं जाने दे रही, तो उसे किस बात का डर है? आयोग कह रहा है सिर्फ 30 सांसद आएं, ये कैसे संभव है?”

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पुलिस 30 सेकंड भी मार्च नहीं करने दे रही और सांसदों की स्वतंत्रता छीन रही है।

दिल्ली पुलिस का बयान
नई दिल्ली डीसीपी देवेश कुमार महला ने कहा कि चुनाव आयोग ने सिर्फ 30 सांसदों के लिए अनुमति दी थी, लेकिन बड़ी संख्या में नेता मार्च करने लगे, इसलिए हिरासत में लिया गया। ज्वाइंट सीपी दीपक पुरोहित ने बताया कि हिरासत में लिए गए नेताओं को नजदीकी थानों में ले जाया गया है और उनकी गिनती की जा रही है।

Related Articles

Back to top button