देश-विदेश

संसद से सड़क तक विपक्ष का हंगामा, ‘124 नॉट आउट’ टी-शर्ट पहनकर किया प्रदर्शन

बिहार में कथित वोटर धोखाधड़ी और वोटर लिस्ट के विशेष सघन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर विपक्ष का विरोध लगातार तेज होता जा रहा है। मंगलवार को संसद के मकर द्वार के बाहर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी समेत कई INDIA गठबंधन के सांसदों ने प्रदर्शन किया।

विपक्षी सांसद ‘मिंता देवी’ की तस्वीर वाली टी-शर्ट पहने नजर आए, जिसके पीछे ‘124 नॉट आउट’ लिखा था। ये नारा दरौंदा विधानसभा क्षेत्र की मतदाता मिंता देवी को लेकर था, जिनकी उम्र चुनाव आयोग के रिकॉर्ड में 124 साल दर्ज है। प्रदर्शन के दौरान सांसदों ने ‘SIR वापस लो’ के नारे लगाए।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि, “हम संविधान की रक्षा कर रहे हैं। वन मैन-वन वोट इसकी नींव है, लेकिन चुनाव आयोग ने अपना काम नहीं किया। 124 साल की मिंता देवी का मामला सिर्फ एक उदाहरण है, ऐसे और भी कई मामले हैं। अभी तो पिक्चर बाकी है।”

कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा कि चुनाव आयोग बीजेपी का विभाग बन गया है और बिहार की मसौदा मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर फर्जी नाम शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यह विरोध इन्हीं गड़बड़ियों को उजागर करने के लिए है।

यह विरोध ऐसे समय हो रहा है जब SIR मुद्दे पर संसद की कार्यवाही लगातार बाधित हो रही है। इससे पहले सोमवार को राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कई विपक्षी सांसदों को मार्च के दौरान हिरासत में लेकर बाद में छोड़ दिया गया था।

Related Articles

Back to top button