उत्तर प्रदेश

मेरठ टोल प्लाजा पर सेना के जवान से मारपीट, पूर्व विधायक मेरठ टोल प्लाजा पर सेना के जवान से मारपीट, पूर्व विधायक संगीत सोम ने धरना देकर दी चेतावनी ने धरना देकर दी चेतावनी

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में टोल प्लाजा पर भारतीय सेना के जवान के साथ हुई मारपीट की घटना ने सियासी तूल पकड़ लिया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व विधायक संगीत सोम इस घटना के विरोध में सोमवार को धरने पर बैठ गए। सोम ने आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाने की मांग की और पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।

धरने पर बैठे संगीत सोम, दी आंदोलन की धमकी

घटना के विरोध में ग्रामीणों के इकट्ठा होने के बाद सोम मौके पर पहुंचे और वहीं धरने पर बैठ गए। उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों से कहा कि तुरंत मेरठ के पुलिस अधीक्षक को बुलाया जाए। सोम ने कहा,
“अभी हाईवे जाम कराने वाला हूं। अगर आरोपियों पर NSA नहीं लगाया गया और कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन तेज किया जाएगा।”

क्या है पूरा मामला?

यह घटना रविवार को सरूरपुर थाना क्षेत्र के भूनी टोल प्लाजा पर हुई। जानकारी के अनुसार, गोटका गांव के रहने वाले कपिल नाम के सेना के जवान छुट्टी के बाद ड्यूटी पर लौट रहे थे। टोल प्लाजा पर वाहनों की लंबी कतार थी, जिसके चलते कपिल ने जल्दी निकलने के लिए कहा। इसी दौरान उनकी टोलकर्मियों से कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ते-बढ़ते हाथापाई में बदल गया और आरोप है कि टोलकर्मियों ने कपिल से मारपीट कर दी।

पुलिस ने की कार्रवाई, 6 आरोपी गिरफ्तार

मेरठ के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, गुस्से में लोग

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण टोल प्लाजा पर पहुंच गए और कार्रवाई की मांग करने लगे।

Related Articles

Back to top button