उत्तर प्रदेश

रेलवे में लगेज चार्ज को लेकर अफवाह, अखिलेश यादव ने साधा बीजेपी पर निशाना

नई दिल्ली: हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि भारतीय रेलवे यात्रियों से अतिरिक्त लगेज पर चार्ज वसूलेगा, लेकिन रेलवे ने इसे पूरी तरह अफवाह बताया है। इस बीच, समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस मुद्दे को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला।

अखिलेश यादव का BJP पर हमला

अखिलेश यादव ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा:
“भाजपा जनता के लिए भारी बोझ बन गयी है। जिस दिन भाजपाई भ्रष्टाचार की पोटली को जनता तोल देगी, उस दिन भाजपा पटरी से उतर जाएगी… और अब वो दिन बहुत दूर भी नहीं।”

गरीबों के खिलाफ फैसले का आरोप

सपा अध्यक्ष ने कहा कि यह फैसला गरीबों के खिलाफ है। उन्होंने लिखा:
“रेल में यात्रियों के सामान को तोलने के नाम पर भ्रष्टाचार का एक और अध्याय खोला जा रहा है। AC-1 में जाने वालों को फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन गरीब मजदूर जो साल में एक-दो बार घर जाते हैं और राशन लेकर लौटते हैं, उन पर यह भारी पड़ेगा। भाजपा क्या उनकी थाली का खाना भी छीनना चाहती है?”

रेलवे को लेकर गंभीर आरोप

अखिलेश ने आगे कहा कि भाजपा सरकार रेलवे को खोखला कर चुकी है। उन्होंने सुझाव दिया कि अगर रेलवे को पैसे की जरूरत है तो AC-1 और AC-2 क्लास वालों से चार्ज ले, न कि जनरल और स्लीपर यात्रियों से। साथ ही उन्होंने तंज कसा कि सांसद और विधायक मुफ्त पास छोड़ दें।

रेलवे ने क्या कहा?

रेलवे ने स्पष्ट किया है कि यात्रियों से लगेज चार्ज के नए नियमों को लेकर चल रही खबरें सिर्फ अफवाह हैं। रेलवे ने कहा कि मौजूदा नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Related Articles

Back to top button