अखिलेश यादव का बीजेपी को करारा जवाब: “टोपी भेज दो, मैं पहन लूंगा”

दिल्ली की एक मस्जिद में समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव और पार्टी सांसदों की मौजूदगी पर उठे राजनीतिक विवाद ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में तूफान ला दिया है। बीजेपी के निशाने पर आए अखिलेश यादव ने पलटवार करते हुए साफ कहा कि “अगर उनके पास टोपी हो, तो मुझे भेज दें… मैं पहन लूंगा।”
क्या है मामला?
दरअसल, हाल ही में सपा प्रमुख अखिलेश यादव अपने सांसदों के साथ दिल्ली की एक मस्जिद गए थे। इस पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने तंज कसा था कि “अखिलेश को टोपी पहन कर जाना चाहिए था।” बीजेपी नेताओं का दावा था कि मस्जिद में सपा नेताओं की कोई राजनीतिक बैठक चल रही थी।
अखिलेश का पलटवार
एक निजी चैनल से बातचीत में अखिलेश यादव ने इस बयान पर करारा जवाब देते हुए कहा –
“अगर उनके पास टोपी है तो भेज दें, मैं पहन लूंगा। लेकिन बीजेपी नकारात्मक लोगों का गैंग है। उन्हें आस्था पसंद नहीं है। हम लोग जोड़ने की राजनीति करते हैं, जबकि वे लोगों को बांटते हैं।”
अखिलेश ने साफ किया कि जब वे मस्जिद गए थे, उस वक्त संसद की कार्यवाही नहीं चल रही थी। वहां वे सिर्फ इमाम से मिलने गए थे।
“आस्था के स्थान को राजनीतिक रंग नहीं देना चाहिए – न हम देते हैं, न उन्हें देना चाहिए।”
“बीजेपी को सबमें बुराई दिखती है”
बीजेपी के इस आरोप पर कि मस्जिद में सपा की कोई राजनीतिक बैठक चल रही थी, अखिलेश ने जवाब में कहा:
“और ये लोग क्या करते हैं? क्या ये सिर्फ पूजा-पाठ करते हैं? ये खुद मंदिरों में जाकर क्या-क्या करते हैं, देश जानता है।”
SIR विवाद पर भी बोले अखिलेश
बिहार में SIR (Systematic Voter Registration) के मुद्दे पर भी अखिलेश ने बीजेपी पर हमला बोला।
उन्होंने कहा:
“बीजेपी ने जिंदा लोगों को मरा घोषित कर दिया। उत्तर प्रदेश में 18 हजार वोट डिलीट कर दिए गए थे। ये लोग लोकतंत्र को कमजोर कर रहे हैं।”