देश-विदेश

कन्हैया कुमार का BJP पर बड़ा आरोप – “नीतीश को चुनाव तक इस्तेमाल कर बाद में हटाने की तैयारी”

पटना (बिहार) – कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा का मकसद आगामी बिहार विधानसभा चुनाव तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इस्तेमाल करना और चुनाव के बाद उन्हें हटाकर अपना मुख्यमंत्री बनाने की योजना तैयार करना है।

मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान कन्हैया कुमार ने कहा,

“बिहार की जनता अभी भाजपा को सीधे सत्ता सौंपने के लिए तैयार नहीं है, इसलिए पार्टी पीछे से खेल कर सरकार बनाने की कोशिश कर रही है।”

उन्होंने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाए और कहा कि आयोग को किसी भी सूरत में अपनी साख बनाए रखनी चाहिए।

“वोट का मतलब है जनता का शासन”

कन्हैया ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वोट का अधिकार छीनना लोकतंत्र को अलोकतंत्र में बदलने जैसा है। उन्होंने जोड़ा कि गठबंधन सहयोगियों में कांग्रेस के मजबूत होने को लेकर जो गलतफहमियां थीं, वे अब पूरी तरह खत्म हो चुकी हैं।

NDA की स्थिति पर टिप्पणी

महागठबंधन की संभावनाओं पर बोलते हुए कन्हैया ने कहा:

“पिछली बार चुनाव में महागठबंधन और NDA के बीच केवल 12,000 वोटों का अंतर था। ऐसे में यह कहना गलत है कि NDA की स्थिति मजबूत है। भाजपा खुद जानती है कि वह अकेले बहुमत हासिल नहीं कर पाएगी।”

उन्होंने अमित शाह के पुराने बयान का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में फर्क है।

मतदाता सूची और CCTV फुटेज पर सवाल

कन्हैया ने बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण पर सवाल उठाए और चुनाव आयोग पर दबाव में आने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के सबूत देने के बावजूद आयोग ने समय पर कार्रवाई नहीं की।

CCTV फुटेज पर चुनाव आयोग के बयान की आलोचना करते हुए कन्हैया ने कहा:

“हम कोई निजी डेटा नहीं मांग रहे, सिर्फ मतदान केंद्रों का फुटेज मांग रहे हैं। इसे प्राइवेसी का मुद्दा बताना गलत है।”

“महागठबंधन लोकतंत्र बचाने की कोशिश”

सासाराम से यात्रा की शुरुआत पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के साथ संबंधों को लेकर कन्हैया ने कहा कि यह गठबंधन सिर्फ राजनीति नहीं, बल्कि लोकतंत्र बचाने की पहल है। तेजस्वी को सीएम पद का दावेदार मानने के सवाल पर उन्होंने कहा कि साझा प्रयासों से बहुमत लाकर सरकार बनाएंगे।

Related Articles

Back to top button