जयपुर अस्पताल में आग: छह लोगों की मौत पर प्रियंका गांधी ने जताया शोक, मुआवजा और जांच की मांग

जयपुर के सवाई मान सिंह (SMS) अस्पताल में लगी आग से छह लोगों की मौत के बाद राजनीतिक हलकों में भी प्रतिक्रिया तेज हो गई है। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने हादसे को “हृदयविदारक” बताया है और प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने तथा घटना की जांच की मांग की है।
प्रियंका गांधी ने एक्स (X) पर लिखा —
“जयपुर में सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में आग लगने की वजह से कई मरीजों की दर्दनाक मृत्यु का समाचार अत्यंत हृदयविदारक है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।”
उन्होंने आगे कहा —
“राज्य सरकार से अपील करती हूं कि प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाए और इस घटना की त्वरित जांच कर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो।”
वहीं, राजस्थान सरकार ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट आग लगने की वजह मानी जा रही है, हालांकि एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण का पता चलेगा।
इस हादसे में अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है और कई मरीज झुलस गए हैं, जिनका इलाज जारी है। अस्पताल प्रशासन ने ट्रॉमा सेंटर को फिलहाल खाली करा दिया है और सुरक्षा मानकों की समीक्षा शुरू कर दी गई है।