देश-विदेश

रायबरेली में दलित युवक की निर्मम हत्या पर राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने जताई निंदा

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की पीट-पीटकर हत्या की घटना ने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में तीव्र प्रतिक्रिया पैदा कर दी है। इस घटना पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संयुक्त बयान जारी कर कड़ी निंदा की है।

राहुल गांधी का बयान

राहुल गांधी ने कहा—“रायबरेली में हरिओम वाल्मीकि की निर्मम हत्या सिर्फ़ एक इंसान की नहीं, बल्कि इंसानियत, संविधान और न्याय की हत्या है। आज भारत में दलित, आदिवासी, मुसलमान, पिछड़े और गरीब—हर उस व्यक्ति को निशाना बनाया जा रहा है, जिसकी आवाज़ कमजोर है और जिसकी ज़िंदगी सस्ती समझी जाती है।”

उन्होंने आगे कहा—“देश में नफ़रत, हिंसा और भीड़तंत्र को सत्ता का संरक्षण मिला हुआ है। जहां संविधान की जगह बुलडोज़र ने ले ली है और इंसाफ़ की जगह डर ने। भारत का भविष्य समानता और मानवता पर टिका है, यह देश चलेगा संविधान से, भीड़ की सनक से नहीं।

मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने बयान को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा—“हरिओम वाल्मीकि की निर्मम और क्रूर हत्या की कांग्रेस पार्टी कड़ी निंदा करती है। रायबरेली में जो हुआ, वह इस देश के संविधान के प्रति घोर अपराध है, दलित समुदाय के प्रति अपराध है और यह हमारे समाज और देश पर कलंक है।”

पुलिस कार्रवाई

रायबरेली पुलिस ने रविवार को बताया कि घटना में शामिल पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

पुलिस ने कहा—“थाना ऊंचाहार पुलिस टीम ने युवक को चोर समझकर पीट-पीटकर हत्या करने वाले पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है।”

Related Articles

Back to top button