उत्तर प्रदेश

संभल में हाजी इरफान कुरैशी के घर और मीट फैक्ट्री पर ईडी-इनकम टैक्स का छापा

उत्तर प्रदेश के संभल में सोमवार सुबह ईडी (Enforcement Directorate) और इनकम टैक्स विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की। टीम ने मीट कारोबारी हाजी इरफान कुरैशी के घर और फैक्ट्री पर एक साथ छापेमारी की। यह छापा गांव चिमियावली स्थित इंडिया फ्रोजन मीट फैक्ट्री और सराय तरीन इलाके में स्थित उनके आवास पर मारा गया।

छापेमारी के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए भारी पुलिस बल और PAC (प्रांतीय सशस्त्र बल) की तैनाती की गई। टीम ने फैक्ट्री परिसर से इरफान कुरैशी के बाउंसरों को बाहर निकाल दिया।

फैक्ट्री में दस्तावेज़ों की जांच जारी
सूत्रों के अनुसार, ईडी और इनकम टैक्स की टीम टैक्स चोरी से जुड़े लेन-देन और खातों के रिकॉर्ड की जांच कर रही है। छापेमारी के दौरान फैक्ट्री में कामकाज पूरी तरह ठप है और परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ है।

अंदर मौजूद हैं 20 अधिकारी
जानकारी के मुताबिक, फैक्ट्री के अंदर ईडी और इनकम टैक्स विभाग के करीब 20 अधिकारी मौजूद हैं। वे बाउंसरों और कर्मचारियों से पूछताछ कर रहे हैं और यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि “मालिक कहां हैं?” टीम दस्तावेज़ों और इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड्स को खंगालने में जुटी हुई है।

फैक्ट्री और घर दोनों पर छापा
सुबह से ही चिमियावली गांव की फैक्ट्री और सराय तरीन स्थित आवास दोनों जगह करीब 50 से ज्यादा वाहनों के साथ छापेमारी चल रही है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के बाहर PAC के जवान तैनात हैं, जबकि अधिकारी अंदर जांच कर रहे हैं।

स्थानीय लोगों में चर्चा
इरफान कुरैशी की यह फैक्ट्री संभल के मीट एक्सपोर्ट कारोबार की सबसे बड़ी यूनिट्स में से एक मानी जाती है। छापेमारी की खबर फैलते ही इलाके में चर्चा शुरू हो गई है। फिलहाल ईडी और इनकम टैक्स टीम ने आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

Related Articles

Back to top button