उत्तर प्रदेश

लहरपुर में नाला निर्माण पर उठे सवाल, बिना निरीक्षण के ठेकेदार की मनमानी — लीकेज से परेशान लोग

लहरपुर (सीतापुर): नगर के दरी मंडी चौराहा के पास नगर पालिका प्रशासन की ओर से इन दिनों नाला निर्माण कार्य कराया जा रहा है, लेकिन इस निर्माण में भारी अनियमितताएं सामने आ रही हैं। स्थानीय नागरिकों के अनुसार, नाले के निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया जा रहा है, जिसके चलते नाले में लीकेज (Leakage) की समस्या उत्पन्न हो गई है।

जानकारी के अनुसार, इस नाले का निर्माण कार्य शुरू हुए लगभग 10 दिन हो चुके हैं, लेकिन अब तक नगर पालिका का कोई भी अधिकारी मौके पर निरीक्षण करने नहीं पहुंचा है। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि ठेकेदार मनमानी करते हुए घटिया स्तर की ईंट, सीमेंट और रेत का प्रयोग कर रहा है। नतीजतन, नाले की दीवारों में पहले से ही दरारें और लीकेज दिखाई देने लगे हैं।

स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि पत्थर समेत नाले की ऊंचाई सड़क से करीब एक फीट अधिक रखी जा रही है, जिससे बरसात के मौसम में सड़क का पानी नाले में जाने के बजाय सड़क पर ही भरने की आशंका है। इससे न केवल जलभराव की समस्या बढ़ेगी बल्कि आसपास के दुकानदारों और राहगीरों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

लोगों ने नगर पालिका प्रशासन से मांग की है कि नाले के निर्माण कार्य की तुरंत जांच कराई जाए, घटिया सामग्री के उपयोग पर कार्रवाई की जाए और ठेकेदार को निर्देशित किया जाए कि कार्य मानक के अनुरूप पूरा किया जाए।

Related Articles

Back to top button