उत्तर प्रदेश

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभाएं

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यना 16 अक्टूबर को बिहार के दौरे पर रहेंगे और भाजपा के प्रत्याशियों रामकृपाल यादव (दानापुर) और अलोक रंजन (सहरसा) के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे।

पटना में योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम

सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी सुबह 10 बजे लखनऊ से अमौसी एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और 11 बजकर 25 मिनट पर जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट, पटना पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से वे सीधे जनसभा स्थल ऑरगैनो रिसॉर्ट, खगोल रोड, दानापुर के लिए रवाना होंगे।

11 बजकर 45 मिनट पर सीएम योगी दानापुर पहुंचेंगे और बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव के पक्ष में सभा को संबोधित करेंगे तथा जनता से समर्थन और वोट की अपील करेंगे।

सहरसा में अलोक रंजन के पक्ष में सभा

दानापुर सभा समाप्त होने के बाद योगी आदित्यनाथ 12 बजकर 35 मिनट पर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 1 बजकर 40 मिनट पर सहरसा हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद वे सीधे पटेल मैदान, सहरसा जनसभा स्थल पहुंचेंगे।

1 बजकर 50 मिनट पर सीएम योगी यहां बीजेपी प्रत्याशी अलोक रंजन के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

चुनावी रणनीति

योगी आदित्यनाथ का यह दौरा भाजपा के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। उनके मंच से होने वाली अपील और चुनावी जनसमर्थन बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के महत्वपूर्ण उम्मीदवारों के लिए वोटरों को प्रभावित करने में अहम भूमिका निभा सकता है।

Related Articles

Back to top button