Uncategorized

बिहार चुनाव में शरद यादव के बेटे और बेटी को नहीं मिला टिकट, परिवार में नाराजगी

पटना – बिहार विधानसभा चुनाव के टिकट बंटवारे को लेकर नाराजगी सामने आने लगी है। दिवंगत नेता शरद यादव के बेटे शांतनु यादव और बेटी सुभाषिनी शरद यादव को टिकट नहीं मिला, जिससे दोनों ने अपनी नाराजगी जताई है।

शांतनु यादव मधेपुरा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे और उन्हें आरजेडी से टिकट मिलने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। शांतनु ने कहा, “मेरे खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र हुआ है, यह समाजवाद की हार है।”

वहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव सुभाषिनी शरद यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा, “जो अपने खून के नहीं हुए, वो दूसरों के क्या सहे होंगे। यह विश्वासघात की पराकाष्ठा है।”

शांतनु यादव पहले भी लोकसभा चुनाव में टिकट की उम्मीद कर रहे थे लेकिन तब भी उन्हें मौका नहीं मिला।

महागठबंधन में सीट बंटवारे पर विवाद

महागठबंधन में अभी तक सीटों को लेकर पूरी तरह तस्वीर साफ नहीं है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक, अब तक के फॉर्मूले के अनुसार आरजेडी को 136, कांग्रेस को 61, वाम दलों को 31, मुकेश सहनी की वीआईपी को कुछ सीटें और इंडियन इन्क्लूसिव पार्टी को 3 सीटें मिली हैं।

आरजेडी को सबसे ज्यादा सीटें मिलने से यह साफ है कि गठबंधन में उसकी भूमिका बड़ी है। टिकटों को लेकर कई नेता असंतुष्ट हैं और अंदरूनी नाराजगी भी खुलकर सामने आने लगी है।

Related Articles

Back to top button