वाराणसी: दालमंडी बाजार में चौड़ीकरण अभियान शुरू, प्रशासन ने पहली दुकान ध्वस्त की

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में दालमंडी बाजार का चौड़ीकरण अभियान 29 अक्टूबर से शुरू हो गया। सरकार के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के तहत यहां की गली-सड़क को चौड़ा करके काशी विश्वनाथ मंदिर तक सुगम मार्ग बनाया जाएगा। अभियान से पहले 187 दुकानों और मकानों पर नोटिस चस्पा किए गए थे।
29 अक्टूबर को प्रशासन ने पहली दुकान पर पीडब्ल्यूडी की टीम द्वारा ध्वस्तीकरण किया। इस दौरान 150 पुलिसकर्मी और एक आरएएफ कंपनी तैनात रहे, साथ ही ड्रोन कैमरों से कार्रवाई की निगरानी की गई। ध्वस्तीकरण में हथौड़ा और ड्रिलिंग मशीन का इस्तेमाल किया गया। प्रशासन ने बताया कि मकान मालिक को मुआवजा भी दिया जा चुका है।
इस कार्रवाई के दौरान स्थानीय व्यापारी और नागरिक नाखुश दिखे। कुछ लोगों ने इसे वाराणसी की धरोहर को नुकसान पहुँचाने वाला कदम बताया। प्रशासन ने कहा कि सभी कार्रवाई कानूनी दायरे में की जा रही है और नियम उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
दालमंडी बाजार पूर्वांचल का सबसे बड़ा थोक मार्केट है, जहां कपड़ा, बर्तन, मोबाइल डिवाइस और अन्य सामान के लिए अन्य जिलों से भी लोग आते हैं। प्रशासन का कहना है कि चौड़ीकरण अभियान को अलग-अलग चरणों में पूरा किया जाएगा।



