गाजियाबाद: बीजेपी पार्षद शीतल चौधरी की कार पर बाइक सवारों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचे

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जनपद के थाना मधुबन बापूधाम क्षेत्र में बुधवार रात सनसनी फैल गई, जब बीजेपी पार्षद शीतल चौधरी की कार पर बाइक सवार हमलावरों ने फायरिंग कर दी। घटना में पार्षद सुरक्षित रहीं और किसी को कोई चोट नहीं आई।
जानकारी के मुताबिक, शिवानपुरा वार्ड 9 की पार्षद शीतल चौधरी दादरी में अपने रिश्तेदार के घर से वापस गाजियाबाद लौट रही थीं। रात करीब 8:30 बजे, उनकी क्रेटा कार गोविंदपुरम से संजयनगर की ओर जा रही थी, तभी हेलमेट पहने बाइक सवारों ने उन पर गोली चला दी। गोली पीछे के शीशे और साइड शीशे में लगी, दोनों शीशे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और बीजेपी नेता मौके पर पहुंच गए। इस दौरान बीजेपी के दो विधायक संजीव शर्मा और अजीत पाल त्यागी भी पहुंचे और पार्षद के परिवार को सुरक्षा का आश्वासन दिया।
बीजेपी विधायक संजीव शर्मा ने इसे कायरतापूर्ण हमला करार दिया और कहा कि पूरी पार्टी शीतल चौधरी के साथ है। अजीत पाल त्यागी ने पुलिस को जल्द खुलासे के निर्देश दिए।
पुलिस ने भी चार टीमें गठित कर जांच शुरू कर दी है। एसीपी सूर्य बली मौर्य ने बताया कि सीसीटीवी और फोरेंसिक टीम मामले की छानबीन कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शीतल चौधरी को पुलिस सुरक्षा में घर भेजा गया है।
