सीतामढ़ी में विकास परियोजना का भूमि पूजन, अमित शाह ने साधा विपक्ष पर निशाना

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में माता सीता की जन्मस्थली पुनौराधाम मंदिर और परिसर के समग्र विकास की वृहद योजना का भूमि पूजन शुक्रवार को हुआ। इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई और जानकी मंदिर के डिजाइन का अनावरण किया।
अमित शाह ने इसे केवल मंदिर निर्माण नहीं, बल्कि “बिहार और मिथिलांचल के भाग्योदय की शुरुआत” बताया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में मिथिला का कई तरह से सम्मान हुआ है और इसे फिर से विद्या का केंद्र बनाने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं।
890 करोड़ में बनेगा भव्य जानकी मंदिर
अमित शाह ने बताया कि 890 करोड़ रुपये की लागत से मां जानकी का मंदिर बनाया जाएगा और 137 करोड़ रुपये माता जानकी मंदिर के जीर्णोद्धार पर खर्च होंगे। उन्होंने मिथिलांचल की संस्कृति को “भारत की संस्कृति का अनन्य गहना” बताया और कहा कि हमारी परंपरा सदैव मातृशक्ति के सम्मान की रही है।
SIR और घुसपैठ पर तीखा हमला
बिहार चुनाव को लेकर अमित शाह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि SIR (Special Indian Register) की आलोचना कांग्रेस और आरजेडी इसलिए कर रही हैं क्योंकि घुसपैठिए इनके वोटबैंक हैं। उन्होंने जनता से सवाल किया कि क्या घुसपैठियों को मतदाता सूची से नहीं हटाना चाहिए। शाह ने कहा, “जो बांग्लादेश से आकर बिहार के युवाओं का रोजगार छीनते हैं, उन्हें ये बचाना चाहते हैं।”
उन्होंने लालू प्रसाद यादव से पूछा कि “आप किसे बचाना चाहते हैं?” और आरोप लगाया कि विपक्ष चुनाव आयोग की सूची पर आपत्ति नहीं कर रहा है।
राहुल गांधी पर वोटबैंक की राजनीति का आरोप
अमित शाह ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि वे चुनाव से पहले ही हार की वजह बताने लगे हैं और वोटबैंक की राजनीति बंद करें। उन्होंने कहा, “आपके परनाना नेहरू ने यह शुरू किया था, और अब आप चुनाव पर चुनाव हारते जा रहे हैं।”
रेल परियोजनाओं में बिहार को बढ़ा आवंटन
शाह ने कहा कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते बिहार में रेलवे के लिए 1132 करोड़ रुपये खर्च होते थे, जबकि मोदी सरकार ने 2025-26 में केवल बिहार की रेल परियोजनाओं के लिए 10066 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।
नीतीश कुमार का संबोधन
इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अमित शाह द्वारा भव्य सीता मंदिर का शिलान्यास ऐतिहासिक अवसर है। उन्होंने कहा कि 2005 से पहले राज्य में विकास की स्थिति बेहद खराब थी, शाम के बाद लोग बाहर निकलने से डरते थे, लेकिन उनकी सरकार आने के बाद सड़क, बिजली और बुनियादी सुविधाओं में व्यापक सुधार हुआ है। नीतीश ने घोषणा की कि जल्द ही राज्य में सभी को मुफ्त बिजली दी जाएगी।