देश-विदेश

पटना की मनेर सीट: आरजेडी के भाई वीरेंद्र पर सुरक्षाकर्मी को धमकी देने का मामला दर्ज

पटना के मनेर विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी उम्मीदवार भाई वीरेंद्र पर सुरक्षा कर्मियों को ‘गंभीर परिणाम भुगतने’ की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।

दानापुर-2 के एसडीपीओ अमरेन्द्र कुमार झा ने पीटीआई को बताया कि भाई वीरेंद्र पर आरोप है कि उन्होंने एक सुरक्षाकर्मी के साथ दुर्व्यवहार किया। यह सुरक्षाकर्मी एक बुजुर्ग महिला को उनके मतदान केंद्र तक पहुंचाने में मदद कर रहा था।

सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें भाई वीरेंद्र एक मतदान केंद्र पर तैनात सुरक्षाकर्मी को धमकी देते हुए दिखाई दे रहे हैं।

बिहार में दो चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। पहले चरण के तहत 121 सीटों के लिए 6 नवंबर को मतदान हो चुका है, जबकि 11 नवंबर को बाकी सीटों पर वोटिंग होगी। बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटें हैं और नतीजे 14 नवंबर को आएंगे।

Related Articles

Back to top button