बिहार विधानसभा चुनाव 2025: जेडीयू ने पहली सूची में 57 उम्मीदवारों के नाम किए घोषित

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने बुधवार को अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी कर दी।
इस लिस्ट में कुल 57 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, जिनमें चार महिलाएं भी हैं।
मुख्य उम्मीदवार और उनकी सीटें
जेडीयू ने कई बड़े और वरिष्ठ नेताओं को टिकट दिया है। प्रमुख उम्मीदवार इस प्रकार हैं:
- सराय रंजन — मंत्री विजय कुमार चौधरी
- आलमनगर — नरेंद्र नारायण यादव
- बिहारीगंज — निरंजन कुमार मेहता
- सिंघेश्वर — रमेश ऋषि देव
- मधेपुरा — कविता साहा
- महिषी — गंधेश्वर शाह
सहयोगी दलों के साथ सहमति
जेडीयू की यह सूची सहयोगी दलों के साथ सीट बंटवारे पर सहमति बनाकर तैयार की गई है।
जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने दावा किया कि एनडीए पूरी तरह एकजुट है और उनका मक़सद नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनाना है।
नीतीश कुमार का चुनावी अभियान
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार से अपने चुनावी प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे।
वे पहले चरण में उम्मीदवारों के नामांकन में भाग लेंगे और समस्तीपुर और दरभंगा में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।
विश्लेषकों के मुताबिक, जेडीयू की यह पहली सूची पार्टी के केंद्रीय और स्थानीय नेताओं को संतुलित तरीके से मैदान में उतारने की रणनीति का हिस्सा है।