धान और गन्ना खरीद में भ्रष्टाचार: किसानों का जोरदार विरोध, राज्यमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन

जिले में धान और गन्ना की खरीद में कथित भ्रष्टाचार को लेकर मंगलवार (2 दिसंबर) को किसान सड़क पर उतर आए। भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के बैनर तले बड़ी संख्या में किसानों ने सदर विधायक व गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार के कार्यालय का घेराव किया और जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
किसानों की मुख्य शिकायतें
- धान खरीद में भारी धांधली और गन्ने का बकाया भुगतान नहीं होना।
- चीनी मिलों में बड़े घोटाले और राज्यमंत्री की भूमिका पर आरोप।
- खाद वितरण में अनियमितताएं और अवैध वसूली।
किसानों ने प्रदर्शन के दौरान हाईवे जाम किया और डीएम ज्ञानेंद्र सिंह को 14 सूत्रीय मांगों वाला ज्ञापन सौंपा।
सीबीआई जांच की मांग
किसानों का कहना था कि राज्यमंत्री की संपत्ति की जांच कराई जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि कई चीनी मिलों का बकाया भुगतान रोकने के बावजूद मंत्री कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। मंच से किसानों ने कहा कि यदि संपत्ति जांची जाए तो सारे भ्रष्टाचार के मामले सामने आ जाएंगे।
अगला कदम
किसान नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन और बड़ा होगा। फिलहाल जिला प्रशासन ने ज्ञापन प्राप्त कर मामले की जांच का आश्वासन दिया है। किसानों ने साफ कहा कि कार्रवाई होने तक आंदोलन जारी रहेगा।



