सड़क हादसे में घायल ICG जवान धनंजय सिंह का निधन, पैतृक गांव में गम का माहौल

आजमगढ़ जिले के मेघई खास निवासी भारतीय तटरक्षक बल (ICG) के जवान धनंजय सिंह का इलाज के दौरान निधन हो गया। सोमवार को जब जवान का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा गांव पहुंचा, तो पूरा माहौल गमगीन हो गया और परिवार में कोहराम मच गया।
गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई
भारतीय तटरक्षक बल के जवानों ने धनंजय सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। “भारत माता की जय” के नारों के बीच शवयात्रा निकली। बड़ी संख्या में सामाजिक और राजनीतिक दलों के लोगों ने अंतिम संस्कार में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
दोहरीघाट स्थित श्मशान घाट पर उनके छोटे पुत्र ने उन्हें मुखाग्नि दी।
केरल में थे तैनात
धनंजय सिंह वर्ष 2000 में भारतीय तटरक्षक बल में शामिल हुए थे। हाल ही में वे केरल के कोच्चिपुर में तैनात थे। उनके साथ पत्नी सविता सिंह और बड़ा पुत्र सूर्यांश रहता था।
26 नवंबर को हुआ था हादसा
धनंजय अपनी पत्नी को स्कूटी से एयरपोर्ट छोड़ने जा रहे थे, तभी चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी।
दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पहले नेवी अस्पताल और फिर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
29 नवंबर को इलाज के दौरान धनंजय ने दम तोड़ दिया, जबकि उनकी पत्नी का इलाज जारी है।
गांव में पसरा मातम
पार्थिव शरीर पहुंचते ही गांव में चीख-पुकार मच गई। मां उर्मिला देवी, भाइयों संजय, अनुज और राजीव सहित पूरा परिवार रो-रोकर बेहाल रहा।
जवान की शहादत की खबर मिलते ही घर पर सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।


