उत्तर प्रदेश
मथुरा में शाही ईदगाह और श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद पर बड़ा बयान
मथुरा: बाबरी मस्जिद विध्वंस (6 दिसंबर) की बरसी से पहले शाही ईदगाह और श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद को लेकर शाही ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष जैड हसन ने अहम बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों को बैठकर इस मामले का शांतिपूर्ण समाधान निकालना चाहिए।
जैड हसन का संदेश
- जैड हसन ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा, “मैं चाहता हूं कि दोनों पक्ष बैठकर इस समस्या का समाधान निकाले। मथुरा हमारी रसखान की नगरी, राधा कृष्ण की नगरी और प्रेम की नगरी है।”
- उन्होंने यह भी कहा कि नगरी में शांति बनाए रखना उनकी जिम्मेदारी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी तरह की गलतफहमी और तनाव पैदा न हो।
शांति और प्रेम का जोर
- जैड हसन ने कहा कि वह चाहेंगे कि दोनों समुदाय के लोग बैठकर प्रेमपूर्वक समाधान निकालें और पूरी दुनिया को यह संदेश दें कि मथुरा एक प्रेम और सौहार्द की नगरी है।
- उन्होंने यह भी जोर दिया कि आजान और कीर्तन/भजन दोनों का उद्देश्य समान है, यानी परमपिता परमेश्वर और अल्लाह ताला के प्रति भक्ति।
भविष्य के लिए संदेश
- जैड हसन ने कहा कि मथुरा में सभी धर्म, जाति और समुदाय के लोग मिल-जुलकर त्योहार मनाएं, पूजा करें और एक-दूसरे के सुख-दुख में शामिल हों।
- उनका मानना है कि यही सही तरीका है कि नगरी में प्रेम और सौहार्द कायम रहे और किसी भी तरह का तनाव पैदा न हो।
जैड हसन का यह बयान ऐसे समय में आया है जब मथुरा में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और प्रशासन दोनों स्थलों के आसपास सख्त निगरानी रख रहा है।


