लाल किला कार ब्लास्ट केस: NIA ने चार आरोपियों की हिरासत चार दिन बढ़ाई, साजिश में कई नाम शामिल

नई दिल्ली: लाल किले के सामने 10 नवंबर को हुए कार ब्लास्ट मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार को चार आरोपियों को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने डॉ. मुजम्मिल, डॉ. आदिल, मुफ्ती इरफान और डॉ. शाहीन सईद की NIA हिरासत चार दिन के लिए बढ़ा दी है।
ये सभी आरोपी 10 दिन की NIA कस्टडी पूरी होने के बाद दोबारा कोर्ट में पेश किए गए थे।
NIA का दावा—आरोपी रच रहे थे बड़ी आतंकी साजिश
NIA के मुताबिक जिन आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, उनके नाम हैं:
- डॉ. मुजम्मिल
- डॉ. शाहीन सईद
- मुफ्ती इरफान अहमद
- आदिल अहमद
एजेंसी ने बताया कि ये सभी आरोपी डॉ. उमर नबी के साथ मिलकर एक बड़ी आतंकी साजिश की तैयारी कर रहे थे।
डॉ. उमर नबी ने ही सुसाइड बॉम्बर बनकर लाल किले के सामने कार में धमाका किया था।
10 नवंबर ब्लास्ट के बाद हुई थी गिरफ्तारियां
10 नवंबर को लाल किले के सामने हुए आतंकी हमले के बाद NIA ने कई जगह छापेमारी की और नई गिरफ्तारियां कीं। उसी कार्रवाई के तहत ये चारों आरोपी पकड़े गए थे।
NIA ने बताया कि:
- आरोपियों से लगातार पूछताछ चल रही है
- उनकी निशानदेही पर छापेमारी की जा रही है
- मामले में और भी सुराग मिल रहे हैं
शोएब की रिमांड पहले ही बढ़ चुकी है
इस केस में गिरफ्तार आरोपी शोएब की कस्टडी को NIA की विशेष अदालत पहले ही 10 दिनों के लिए और बढ़ा चुकी है।
शोएब पर आरोप है कि:
- उसने आतंकी उमर उन नबी को हमले से पहले अपने घर में ठहराया था
- उसे लॉजिस्टिक सपोर्ट दिया
- बम बनाने की प्रक्रिया में मदद का रास्ता आसान किया
शोएब फरीदाबाद का निवासी है और इस मामले में गिरफ्तार होने वाला सातवाँ आरोपी है।
जांच तेज, और भी गिरफ्तारियों की संभावना
NIA इस पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है और एजेंसी का मानना है कि यह संगठित आतंकी मॉड्यूल है।
आरोपियों से जारी पूछताछ और डिजिटल सबूतों की जांच के आधार पर और गिरफ्तारियों की संभावना बनी हुई है।
