Uncategorized

यूपी विधानसभा चुनाव 2027 से पहले शिवसेना (शिंदे गुट) का बड़ा दावा, चुनाव लड़ने की तैयारी

उत्तर प्रदेश में वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए की सहयोगी पार्टी शिवसेना (शिंदे गुट) ने बड़ा दावा किया है। पार्टी के पदाधिकारियों का कहना है कि शिवसेना भी यूपी विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेगी और कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।

शिवसेना के मुख्य राष्ट्रीय समन्वयक अभिषेक वर्मा ने बताया कि पार्टी बीजेपी को बड़ा दल मानते हुए चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कुछ सीटों पर शिवसेना चुनाव लड़ेगी और इसके लिए बीजेपी से हिस्सेदारी की मांग की गई है।


पंचायत से विधानसभा तक चुनाव लड़ने की तैयारी

अभिषेक वर्मा निषाद पार्टी के एक कार्यक्रम में शामिल होने यूपी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि शिवसेना जिला पंचायत, नगर पंचायत, निकाय चुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव में भाग लेगी।
उन्होंने कहा,
“हम कुछ सीटों पर अपनी दावेदारी रखेंगे और बीजेपी से लगातार इस पर बातचीत करेंगे।”


यूपी में संगठन मजबूत करने का दावा

शिवसेना के संगठन को लेकर पूछे गए सवाल पर वर्मा ने कहा कि पार्टी यूपी में पहले से ही मजबूत स्थिति में है और आगे इसे और बेहतर किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि शिवसेना एक हिंदू पार्टी है और उसी विचारधारा के साथ संगठन को आगे बढ़ाया जाएगा।


उत्तर भारतीयों पर हमले के सवाल पर बयान

महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों के साथ मारपीट और भेदभाव के सवाल पर अभिषेक वर्मा ने कहा कि
“शिवसेना इस तरह की गुंडागर्दी नहीं करती। यह काम महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना और शिवसेना (उद्धव गुट) के लोग करते हैं।”

उन्होंने कहा कि अगर उत्तर भारतीयों से इतनी ही समस्या है, तो यह बात बॉलीवुड में भी जाकर कही जाए।


यूपी की राजनीति में बढ़ेगी हलचल

गौरतलब है कि यूपी में सुभासपा, निषाद पार्टी और अपना दल (एस) पहले ही साफ कर चुके हैं कि वे पंचायत चुनाव अकेले लड़ेंगे। वहीं विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल अभी से रणनीति बनाने में जुट गए हैं।

Related Articles

Back to top button