देश-विदेश

DGCA ने इंडिगो एयरलाइंस की निगरानी में लापरवाही पर 4 फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टरों को हटाया

नई दिल्ली, 12 दिसंबर: इंडिगो एयरलाइंस के ऑपरेशन से जुड़ी दिक्कतों की जांच में महानिदेशालय नागरिक उड्डयन (DGCA) ने कड़ी कार्रवाई की है। प्रारंभिक जांच में कुछ इंस्पेक्टरों को दोषी पाए जाने के बाद DGCA ने इंडिगो की निगरानी करने वाले 4 फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टरों को नौकरी से हटा दिया

लापरवाही के चलते कार्रवाई

ये सभी इंस्पेक्टर इंडिगो की उड़ानों की सुरक्षा और संचालन की निगरानी करने के जिम्मेदार थे। माना जा रहा है कि जांच और निगरानी में हुई चूक और लापरवाही की वजह से DGCA को यह सख्त कदम उठाना पड़ा।

कॉन्‍ट्रैक्ट पर कार्यरत थे अधिकारी

इन सभी अधिकारियों ने DGCA में कॉन्‍ट्रैक्ट आधार पर काम किया था और इनकी जिम्मेदारी एयरलाइंस विशेषकर इंडिगो के सुरक्षा एवं ऑपरेशनल ओवरसाइट (Operational Oversight) की थी

विशेष जानकारी

  • DGCA की यह कार्रवाई एयरलाइंस के सुरक्षा मानकों और उड़ान संचालन की विश्वसनीयता को लेकर गंभीर संकेत देती है।
  • इंडिगो एयरलाइंस और DGCA ने फिलहाल इस मामले पर अधिक विवरण साझा नहीं किया है, लेकिन कहा गया है कि जांच सख्ती से जारी रहेगी

Related Articles

Back to top button