उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश: नए साल से बड़े आईएएस प्रमोशन, 67 अफसरों को मिलेगा नया रैंक और वेतनमान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने 1 जनवरी 2026 से प्रभावी होने वाले प्रशासनिक फेरबदल के आदेश जारी किए हैं। इसमें 67 आईएएस अधिकारियों के प्रमोशन और वेतनमान में बदलाव शामिल है।

प्रमोशन का विवरण

  • 2001 बैच के 4 अफसर को प्रमुख सचिव बनाया जाएगा।
    • प्रमुख सचिव बनने वाले अफसर हैं: शशि भूषण लाल सुशील, अजय कुमार शुक्ला, अपर्णा यू, एसवीएस रंगाराव
  • 2010 बैच के 19 अफसर को सचिव/कमिश्नर रैंक में पदोन्नति दी गई।
  • 2013 बैच के अफसरों को सेलेक्शन ग्रेड वेतनमान दिया जाएगा।
  • 2022 बैच के अफसरों को सीनियर टाइम स्केल प्रदान किया गया।

सचिव और कमिश्नर रैंक में प्रमोशन

इन अफसरों को सचिव/कमिश्नर रैंक में पदोन्नति दी गई है:

  • अखंड प्रताप सिंह, कुमार प्रशांत, नेहा शर्मा, मोनिका रानी, शंभू कुमार, योगेश कुमार, नितीश कुमार, भवानी सिंह खंगारौत, संदीप कौर, दुर्गाशक्ति नागपाल, रवीन्द्र कुमार, ओम प्रकाश आर्य, नागेन्द्र प्रताप, दिव्य प्रकाश गिरि, कृष्ण कुमार, सुधा वर्मा।
  • इसके अलावा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात के बालाजी, आशुतोष निरंजन, सुजीत कुमार को भी प्रमोशन दिया गया।

2013 बैच के अफसरों को सेलेक्शन ग्रेड वेतनमान

इन अफसरों को सेलेक्शन ग्रेड वेतनमान मिलेगा:
दिव्या मित्तल, राजकमल यादव, प्रियंका निरंजन, सत्येन्द्र कुमार, अपूर्वा दुबे, अनुज सिंह, हर्षिता माथुर, अविनाश कुमार, दीपा रंजन, रमेश रंजन, संजीव रंजन, रवीन्द्र कुमार मांदड, सैमुअल पाल एन, जितेन्द्र प्रताप सिंह, आलोक सिंह, शुभ्रांत शुक्ला, विशाल भारद्वाज, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ विजय कुमार सिंह, धीरेन्द्र सिंह सचान, डॉ वंदना वर्मा, प्रेम प्रकाश सिंह, आर्यका अखौरी, सुनील कुमार वर्मा, अनीता वर्मा सिंह, शिशिर, सत्य प्रकाश पटेल, डॉ कंचन सरन, रघुबीर, चांदनी सिंह, राजेश कुमार त्यागी।

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

  • प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, लखीमपुर खीरी की जिलाधिकारी का पद फेरबदल हो सकता है क्योंकि वह 1 जनवरी से सचिव रैंक में पदोन्नत हो जाएंगी।
  • इसके अलावा कुछ 2010 बैच के अफसरों को प्रमोशन के बाद कमिश्नर पद पर भी तैनाती दी जा सकती है।

यह प्रशासनिक बदलाव उत्तर प्रदेश के शासन-संरचना और वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के पद संतुलन को लेकर महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

यदि चाहें तो मैं सभी प्रमोट हुए अफसरों की सूची और उनके रैंक/वेतनमान को एक टेबल में व्यवस्थित करके दे सकता हूँ, ताकि इसे आसानी से देखा और समझा जा सके। क्या मैं ऐसा कर दूँ?

Related Articles

Back to top button