यूपी और NCR में प्रदूषण का कहर जारी: नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा में हवा बेहद खराब

लखनऊ। उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर में सर्दियों के साथ बढ़ता प्रदूषण और कोहरा लोगों की सेहत पर खतरा बन गया है। बीते कई दिनों से दिल्ली से सटे जिलों में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब रही, जहां एक्यूआई (AQI) 500 के पार दर्ज किया गया। बुधवार को मामूली राहत के बावजूद हवा अब भी खराब से बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है।
नोएडा, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में हालात गंभीर
एनसीआर के जिलों में प्रदूषण का स्तर काफी ऊंचा बना हुआ है। बुधवार को रिकॉर्ड किए गए एक्यूआई आंकड़े इस प्रकार हैं:
- नोएडा सेक्टर-125: 329 AQI
- नोएडा सेक्टर-116: 300 AQI
- गाजियाबाद लोनी: 327 AQI
- संजय नगर, गाजियाबाद: 290 AQI
- इंदिरापुरम, गाजियाबाद: 257 AQI
- ग्रेटर नोएडा, नॉलेज पार्क फ़ाइव: 307 AQI
बीते कई दिनों तक गंभीर श्रेणी में रहने के बाद बुधवार को इन जिलों में एक्यूआई 350 से नीचे दर्ज किया गया, लेकिन हवा अब भी बेहद खराब है।
यूपी के अन्य शहरों में भी प्रदूषण उच्च स्तर पर
एनसीआर के अलावा लखनऊ, मेरठ, मुजफ्फरनगर और हापुड़ जैसे शहरों में भी हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है, हालांकि यहाँ AQI 300 से कम दर्ज किया गया:
- लखनऊ (लालबाग): 239 AQI
- हापुड़: 233 AQI
- मेरठ (पल्लवपुरम): 295 AQI
- मुजफ्फरनगर: 259 AQI
स्वास्थ्य पर पड़ रहा असर
एक्यूआई 200 से अधिक वाला वातावरण स्वास्थ्य के लिए खतरा माना जाता है। प्रदूषण और कोहरे की वजह से लोगों को सांस लेने में कठिनाई, आंखों में जलन और फेफड़ों की समस्या जैसी परेशानियां होने लगी हैं। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को बाहर कम समय बिताने और मास्क पहनने की सलाह दी है।

