देश-विदेश

नीतीश कुमार को CM पद से हटाने की तैयारी? PM मोदी से मुलाकात के बाद RJD का बड़ा दावा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से हुई मुलाकात के बाद राज्य की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। इस मुलाकात के बाद विपक्षी दलों ने चौंकाने वाले दावे किए हैं।

मंगलवार (23 दिसंबर 2025) को एबीपी न्यूज़ से बातचीत में आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद से हटाने का प्लान तैयार कर लिया है

‘खरमास के बाद होगा खेला’ – RJD का दावा

मृत्युंजय तिवारी ने कहा,

“दिल्ली की बैठक में नीतीश कुमार को सीएम पद छोड़ने को लेकर चर्चा हुई है। बीजेपी का दबाव है कि वे कुर्सी छोड़ें। खरमास के बाद यानी 14 जनवरी के बाद खेला होगा, दही-चूड़ा खाने के बाद खेल होगा।”

उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी बिहार में सभी क्षेत्रीय दलों को तोड़कर अपना मुख्यमंत्री बनाने की कोशिश में लगी हुई है।

NDA सरकार से बिहार को क्या मिला?

आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि भले ही केंद्र और बिहार दोनों जगह एनडीए की सरकार है, लेकिन नीतीश कुमार अपने लंबे कार्यकाल में

  • बिहार को विशेष राज्य का दर्जा,
  • विशेष पैकेज,
  • और पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा
    दिलाने में नाकाम रहे हैं।

नितिन नवीन की नियुक्ति पर भी टिप्पणी

मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि नितिन नवीन को बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है, जो बिहार से आते हैं।
उन्होंने कहा,

“अगर बीजेपी उनका स्वागत कर रही है तो करे। बिहार से पहली बार कोई राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बना है। अब देखना होगा कि बिहार की जनता को इससे क्या लाभ मिलता है और कौन-सी नई योजनाएं शुरू होती हैं।”

PM मोदी–शाह की बैठक में कौन-कौन थे मौजूद

गौरतलब है कि सोमवार (22 दिसंबर 2025) को दिल्ली में हुई इस अहम बैठक में

  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,
  • गृह मंत्री अमित शाह,
  • बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी,
  • और जेडीयू नेता व केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह)
    मौजूद थे।

यह मुलाकात विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत के बाद नीतीश कुमार के दोबारा मुख्यमंत्री बनने के लगभग एक महीने बाद हुई है। बैठक में राज्य से जुड़े कई राजनीतिक और विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होने की बात कही जा रही है।

Related Articles

Back to top button