देश-विदेश

भारी बारिश से टूटा केदारनाथ यात्रा मार्ग, यात्रा 2-3 दिन के लिए स्थगित

रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड। भारी बारिश के चलते केदारनाथ यात्रा को अगले दो से तीन दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने यह निर्णय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया है, क्योंकि यात्रा मार्ग पर लगातार भूस्खलन और चट्टानों के गिरने की घटनाएं हो रही हैं।

गौरीकुंड-सोनप्रयाग मार्ग क्षतिग्रस्त

गौरीकुंड से सोनप्रयाग के बीच पहाड़ से टूटी चट्टानों ने मुख्य सड़क को बाधित कर दिया है। इस कारण तीर्थयात्री केदारनाथ धाम की ओर नहीं बढ़ पा रहे हैं।

रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने बताया कि—

इस मार्ग का वैकल्पिक पैदल रास्ता भी टूट गया है। रास्ता दोबारा चालू होने में कम से कम दो से तीन दिन लग सकते हैं।

सड़क का 70 मीटर हिस्सा पूरी तरह तबाह

उन्होंने आगे जानकारी दी कि—

मुनकटिया और गौरीकुंड के बीच सोमवार शाम से बंद पड़े मार्ग का करीब 50 से 70 मीटर हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

फंसे यात्रियों को निकालने का कार्य जारी

प्रशासन और पुलिस की टीमें गौरीकुंड की ओर फंसे तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकालने के काम में जुटी हैं। क्षेत्र में भारी बारिश के कारण राहत कार्यों में बाधाएं आ रही हैं, लेकिन हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button