उत्तर प्रदेश

‘पहले प्रियंका गांधी को PM बनाइए…’ इमरान मसूद का बड़ा बयान

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राजनीति में लंबे समय से यह संकेत मिलते रहे हैं कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ही प्रधानमंत्री पद का चेहरा होंगे। कई विपक्षी दल भी समय-समय पर इस ओर इशारा कर चुके हैं। इसी बीच कांग्रेस के भीतर से एक बड़ा बयान सामने आया है।

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने भारतीय जनता पार्टी के एक सवाल का जवाब देते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा को प्रधानमंत्री पद का चेहरा बनाए जाने की बात कही

बीजेपी के आरोप पर इमरान मसूद का जवाब

बीजेपी की ओर से लगाए गए इस आरोप पर कि प्रियंका गांधी गाजा पर आवाज उठाती हैं लेकिन बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति पर चुप रहती हैं, इमरान मसूद ने पलटवार करते हुए कहा,

“पहले प्रियंका गांधी को प्रधानमंत्री बनाइए, फिर देखिए वह इंदिरा गांधी की तरह कैसे जवाब देती हैं।”

इस बयान को कांग्रेस की आंतरिक राजनीति और नेतृत्व को लेकर एक अहम संकेत माना जा रहा है।

‘राहुल और प्रियंका को अलग-अलग मत देखिए’

जब इमरान मसूद से पूछा गया कि अगर प्रियंका गांधी प्रधानमंत्री बनती हैं तो राहुल गांधी की भूमिका क्या होगी, तो उन्होंने कहा,

“इनको अलग-अलग मत देखो। राहुल और प्रियंका इंदिरा गांधी के पोता-पोती हैं। ये दोनों अलग नहीं हैं, ये चेहरे की दो आंखें हैं।”

उन्होंने साफ किया कि कांग्रेस नेतृत्व को किसी एक चेहरे तक सीमित करके नहीं देखा जाना चाहिए।

बीजेपी के आरोपों की पृष्ठभूमि: बांग्लादेश संकट

दरअसल, बीजेपी ने हाल के दिनों में कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि वह बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा को नजरअंदाज कर रही है।

बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना सरकार के खिलाफ हुए प्रदर्शनों के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद देश में अशांति फैल गई है।

सीमा पर अलर्ट, हिंसा की घटनाएं

भारतीय अधिकारियों के मुताबिक, असम के कछार जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर निषेधाज्ञा लागू की गई है ताकि अवैध आवाजाही और कानून-व्यवस्था से जुड़े खतरे रोके जा सकें।

वहीं बांग्लादेश के दक्षिण-पश्चिमी शहर खुलना में सोमवार को अज्ञात हमलावरों ने छात्र आंदोलन से जुड़े एक अन्य नेता मोतालेब सिकदर पर हमला किया।

संयुक्त राष्ट्र ने भी जताई चिंता

इन घटनाओं को लेकर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने भी बांग्लादेश में एक हिंदू व्यक्ति की हत्या और अन्य हिंसक घटनाओं पर गहरी चिंता जताई है।

Related Articles

Back to top button