उत्तर प्रदेश

कानपुर के गुमानी पुरवा में नाक काटने वाले अलवर का आतंक, डीएम भी हुए हैरान

कानपुर (उत्तर प्रदेश): थाना ककवन क्षेत्र के गांव गुमानी पुरवा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। गांव के रहने वाले अलवर नामक व्यक्ति पर आरोप है कि वह लोगों की नाक काट लेता है। परेशान ग्रामीणों ने यह शिकायत डीएम जनता दरबार में दर्ज कराई, जहां डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह खुद इस मामले की गंभीरता देखकर हैरान रह गए।

डीएम दरबार में खुली घटना

गांव के लोग डीएम जनता दरबार पहुंचे और बताया कि अलवर के दांत चूहे की तरह पैने हैं। उन्होंने कहा कि अलवर किसी से भी झगड़ा करता है और विरोध करने पर झपट्टा मारकर नाक काट लेता है। गांव वालों का कहना है कि कई लोगों की नाक इस वजह से चेहरे से अलग हो चुकी है। साथ ही, जिन्होंने नाक बचा ली, उनके अंगूठे भी अलवर द्वारा काटे गए।

डीएम ने दी जांच की आदेश

इस गंभीर मामले को सुनकर डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह और जनता दरबार में मौजूद लोग भी हैरान रह गए। डीएम ने तुरंत संबंधित डीसीपी पश्चिम को मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने के आदेश दिए।

गांव में फैला आतंक

गांव निवासी अवधेश ने बताया कि अलवर का आतंक इतना बढ़ चुका है कि लोग उसके घर का पता “नाककटा” के नाम से पूछते हैं। अब तक अलवर ने आधा दर्जन से अधिक लोगों की नाक काटी है, जिससे पूरे गांव में दहशत का माहौल है।

Related Articles

Back to top button