एएमयू परिसर में शिक्षक की गोली मारकर हत्या, नकाबपोश बदमाशों ने की फायरिंग

अलीगढ़ स्थित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) एक बार फिर सुर्खियों में है। एएमयू के एलबीके हाई स्कूल में तैनात शिक्षक दानिश राव की नकाबपोश बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे एएमयू परिसर में हड़कंप मच गया।
यह मामला थाना सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित एएमयू कैंपस का है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने शिक्षक पर अचानक गोलियां बरसाईं। गंभीर रूप से घायल दानिश राव को तुरंत जेएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस जांच में जुटी, CCTV खंगाले जा रहे
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी अलीगढ़ नीरज जादौन भारी पुलिस बल और एएमयू प्रशासन के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और AMU कैंपस के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। हमलावरों की तलाश के लिए कई टीमों का गठन किया गया है।
सपा नेता ने घटना की निंदा की
इस घटना पर सपा नेता अज्जू इशहाक ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जीरो टॉलरेंस की बात कर रही है, लेकिन शिक्षकों को गोलियों का शिकार बनाया जा रहा है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
एसएसपी का बयान
एसएसपी नीरज जादौन ने बताया कि फिलहाल आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस परिजनों से बातचीत कर रही है और मामले की जांच जारी है। उन्होंने दावा किया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
घटना के बाद से एएमयू परिसर में तनाव का माहौल है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है।


