UP डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पीएम मोदी से भेंट की

उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल के बीच डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक दिल्ली पहुंचे और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की। इस मुलाकात का औपचारिक कारण वाराणसी में 4-11 जनवरी 2026 के बीच आयोजित होने वाली नेशनल बॉलीबॉल चैंपियनशिप का निमंत्रण देना था।
दिल्ली में मुलाकात और एक्स पोस्ट
ब्रजेश पाठक ने इस अवसर पर एक्स (पूर्व ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए लिखा:“आज दिल्ली में विश्व के लोकप्रिय नेता, हमारे पथ प्रदर्शक, प्रेरणास्रोत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आत्मीय भेंटकर स्नेहिल सानिध्य व कुशल मार्गदर्शन प्राप्त किया। अपना बहुमूल्य समय व मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए मा० प्रधानमंत्री जी आपका हृदय से आभार। इस अवसर पर महापौर वाराणसी अशोक तिवारी भी उपस्थित रहे।”
ब्राह्मण विधायकों की हालिया बैठक का राजनीतिक संदर्भ
इस मुलाकात का राजनीतिक संदर्भ यूपी में ब्राह्मण विधायकों की हालिया बैठक से जुड़ा हुआ देखा जा रहा है।
- 23 दिसंबर 2025 को लखनऊ में कुशीनगर के बीजेपी विधायक पीएन पाठक के आवास पर बड़ी बैठक हुई।
- इसमें 40-50 ब्राह्मण विधायक और एमएलसी शामिल हुए।
- बैठक में ब्राह्मण समाज की घटती राजनीतिक आवाज, उपेक्षा, जातिगत संतुलन और सामुदायिक मुद्दों पर चर्चा हुई।
- आयोजकों ने इसे सामाजिक और पारिवारिक कार्यक्रम बताया और राजनीतिक रंग देने से इनकार किया।
- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने साफ कहा कि बैठक में नकारात्मकता से दूर रहने की सलाह दी गई।
सियासी विश्लेषण
यूपी में कुल 52 ब्राह्मण विधायक हैं, जिनमें 46 बीजेपी के हैं।
इस बैठक और दिल्ली दौरे को राजनीतिक जानकार ब्राह्मण नेताओं की बढ़ती सक्रियता और पार्टी में जातिगत संतुलन को लेकर संकेत के तौर पर देख रहे हैं।
विशेषज्ञों का मानना है कि आगामी चुनावों से पहले पार्टी अपने कोर वोट बैंक ब्राह्मणों और ठाकुरों के बीच संतुलन बनाए रखने की कोशिश कर रही है।




