मेरठ में जन्मदिन की पार्टी में हत्या, डीजे की आवाज को लेकर हुआ विवाद

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति की हत्या उसकी बेटी के जन्मदिन के दिन कर दी गई। मृतक की पहचान अब्दुल (45) के रूप में हुई है, जो रेहड़ी लगाकर परिवार का पालन-पोषण करता था।
यह घटना रेलवे रोड थाना क्षेत्र के मछेरान मोहल्ले की है। पुलिस के मुताबिक, मृतक अब्दुल मछेरान का ही निवासी था। मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है।
क्या है पूरा मामला?
15 अगस्त की रात अब्दुल ने अपनी बेटी का 14वां जन्मदिन मनाने के लिए घर पर पार्टी रखी थी। उसने डीजे का इंतजाम भी किया था। रात करीब 11 बजे अब्दुल डीजे पर गाने बजा रहा था।
इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला अय्यूब (40) भी अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था और उसने भी डीजे पर गाने बजाए हुए थे। अब्दुल ने डीजे की आवाज तेज कर दी, जिसका अय्यूब ने विरोध किया। उसने अब्दुल से आवाज कम करने को कहा, जिस पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई।
लाठी-डंडों और रॉड से हमला
विवाद बढ़ने पर अय्यूब और उसके दोस्त लाठी-डंडे और रॉड लेकर आए। दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान अय्यूब ने अब्दुल के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। सिर पर चोट लगने से अब्दुल गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवारवालों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वारदात के बाद आरोपी पास के एक कच्चे मकान में छिप गए। जैसे ही उन्हें अब्दुल की मौत की जानकारी मिली, वे पीछे के रास्ते से फरार हो गए।
दो आरोपी हिरासत में, मुख्य आरोपी फरार
पुलिस ने मौके से अय्यूब के एक दोस्त को पकड़ा, जिसे भीड़ ने पकड़कर पीटा था। पुलिस ने भीड़ से उसे बचाया। इसके अलावा एक और आरोपी को हिरासत में लिया गया है। हालांकि मुख्य आरोपी अय्यूब समेत पांच लोग अभी फरार हैं।पुलिस का कहना है कि मृतक पक्ष की ओर से केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।