तेज प्रताप यादव की तबीयत बिगड़ी, पेट दर्द के बाद अस्पताल में कराया गया इलाज

पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव की तबीयत बुधवार को अचानक बिगड़ गई। पेट में तेज दर्द की शिकायत के बाद उन्हें राजधानी पटना के कंकड़बाग स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह तेज प्रताप यादव को अचानक पेट दर्द शुरू हुआ, जिसके बाद वे करीब 11 बजे अस्पताल पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर जांच शुरू की। डॉक्टरों की टीम ने करीब ढाई घंटे तक इलाज और जांच की।
अल्ट्रासाउंड समेत कई जांच, हालत सामान्य
अस्पताल में तेज प्रताप यादव के पेट से जुड़ी शिकायतों को लेकर अल्ट्रासाउंड समेत अन्य जरूरी जांच की गई। जांच रिपोर्ट में किसी गंभीर समस्या की पुष्टि नहीं हुई है। डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को फिलहाल सामान्य और स्थिर बताया।
बताया जा रहा है कि अस्पताल पहुंचने के बाद पहले उनकी सामान्य जांच की गई, इसके बाद उन्हें इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट किया गया। कमजोरी और दर्द से राहत के लिए उन्हें सलाइन भी चढ़ाई गई।
डॉक्टरों ने दी परहेज की सलाह
डॉक्टरों ने तेज प्रताप यादव को दवाइयां दी हैं और खानपान में सावधानी बरतने की सलाह दी है। इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। फिलहाल वे अपने आवास पर विश्राम कर रहे हैं।
तेज प्रताप यादव की तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आते ही उनके समर्थकों और शुभचिंतकों ने सोशल मीडिया पर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।



