देश-विदेश

देवकीनंदन ठाकुर का शाहरुख खान को अल्टीमेटम, बहिष्कार की चेतावनी

आईपीएल 2026 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) द्वारा बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को खरीदे जाने पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने इस फैसले को लेकर केकेआर के मालिक और अभिनेता शाहरुख खान को चेतावनी दी है। इसके बाद उनके बयान पर सियासी और सामाजिक हलकों में तीखी बहस शुरू हो गई है।

हालांकि, विवाद बढ़ने के बावजूद देवकीनंदन ठाकुर अपने बयान पर कायम हैं और उन्होंने साफ कहा है कि यदि बांग्लादेशी खिलाड़ी को टीम से बाहर नहीं किया गया तो केकेआर का बहिष्कार किया जाएगा।

“हमें शाहरुख खान से नहीं, बांग्लादेशी खिलाड़ी से आपत्ति”

इस पूरे मामले पर एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि उनकी आपत्ति किसी व्यक्ति विशेष से नहीं बल्कि बांग्लादेशी खिलाड़ी को टीम में शामिल करने के फैसले से है। उन्होंने कहा कि अगर उस खिलाड़ी को नहीं हटाया गया तो केकेआर को इसके परिणाम भुगतने होंगे।

BCCI और KKR मैनेजमेंट पर उठाए सवाल

कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने इस मुद्दे पर बीसीसीआई और केकेआर मैनेजमेंट पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जब अन्य टीमों ने उस खिलाड़ी को नहीं खरीदा तो केकेआर ने उसे क्यों खरीदा। उनका आरोप है कि यह फैसला संवेदनशील मुद्दों की अनदेखी करता है।

“अभी भी फैसला बदलने का वक्त”

देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि केकेआर के पास अभी भी समय है कि वह अपने फैसले पर पुनर्विचार करे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर खिलाड़ी को टीम से बाहर नहीं किया गया तो इसके खिलाफ व्यापक विरोध किया जाएगा।

केकेआर टीम के बहिष्कार की चेतावनी

उन्होंने कहा कि या तो वह बांग्लादेशी क्रिकेटर आईपीएल में केकेआर के लिए नहीं खेलेगा, या फिर पूरी केकेआर टीम का बहिष्कार किया जाएगा। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर यह मुद्दा तेजी से ट्रेंड करने लगा है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, शाहरुख खान की फ्रेंचाइज़ी कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल के लिए बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा है। इसी फैसले को लेकर देवकीनंदन ठाकुर ने कड़ा ऐतराज जताया है।फिलहाल केकेआर मैनेजमेंट या शाहरुख खान की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

Related Articles

Back to top button