मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव का वाराणसी दौरा, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

भारतीय जनता पार्टी में हाल ही में प्रदेश और राष्ट्रीय संगठन में बदलाव के बाद सियासी चर्चाएं तेज हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार देर रात वाराणसी पहुंचे।
वाराणसी एयरपोर्ट पर काशी क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूलों के गुलदस्ते और जोरदार स्वागत के साथ सीएम का अभिनंदन किया। इसके बाद मोहन यादव सीधे शहर के एक होटल में विश्राम के लिए गए।
बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेंगे सीएम
सूत्रों के अनुसार, सोमवार सुबह मोहन यादव श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे। इस दौरान उनके साथ बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थक भी मौजूद रहेंगे। दर्शन के बाद सीएम कुछ स्थानीय बीजेपी नेताओं से मुलाकात करेंगे और फिर अपने अगले कार्यक्रम के लिए रवाना होंगे।
बीजेपी संगठन में बदलाव और यूपी चुनाव
बीजेपी के प्रदेश और राष्ट्रीय संगठन में बीते दो दिनों में बदलाव हुए हैं। इसके अलावा आने वाले दिनों में और भी बदलाव की संभावना जताई जा रही है।
यूपी विधानसभा चुनाव से पहले वाराणसी और पूर्वांचल में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और बड़े नेताओं का दौरा बढ़ गया है। इसी क्रम में मोहन यादव के दौरे को लेकर कयासबाजी तेज हो गई है।
बता दें कि रविवार को ही पंकज चौधरी को यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और नितिन नबीन को बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।



