देश-विदेश

हिमाचल प्रदेश: नए साल के पहले दिन नालागढ़ में जोरदार धमाका

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ में नए साल के पहले ही दिन एक जोरदार धमाके से सनसनी फैल गई। यह धमाका नालागढ़ पुलिस थाने के पास स्थित एक गली में सुबह के समय हुआ, जिसकी आवाज से पूरा इलाका दहल उठा। विस्फोट के बाद आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया।

धमाके से दहला इलाका, शीशे चकनाचूर

धमाके की तीव्रता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि घटनास्थल के पास मौजूद कई इमारतों और आर्मी अस्पताल के शीशे टूट गए। स्थानीय लोगों और प्रवासी मजदूरों के अनुसार धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट के तुरंत बाद कुछ पलों के लिए पूरा इलाका धुएं और धूल से भर गया।

चाय की दुकानों पर बैठे लोग भी सहमे

धमाके के समय आसपास चाय की दुकानों पर बैठे लोग तेज आवाज सुनकर सहम गए। कई लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए और इलाके में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।

पुलिस ने इलाके को किया सील

घटना की सूचना मिलते ही नालागढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया। दोनों ओर से बैरिकेडिंग लगाकर आवागमन रोक दिया गया है।
एसपी बद्दी विनोद धीमान अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।

फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी

मामले की गंभीरता को देखते हुए शिमला से फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है, जो मौके से सबूत इकट्ठा कर रही है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है कि धमाका किस वजह से हुआ और इसमें किस सामग्री का इस्तेमाल किया गया।

ब्लास्ट की वजह अब तक साफ नहीं

फिलहाल पुलिस और प्रशासन की ओर से धमाके के कारणों को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। अधिकारियों का कहना है कि फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Related Articles

Back to top button