उत्तर प्रदेश

AIMIM से गठबंधन की जरूरत नहीं, शिवपाल यादव ने कही ये बात

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव ने AIMIM को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि समाजवादी पार्टी को AIMIM की कोई जरूरत नहीं है और वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर AIMIM से किसी भी तरह के गठबंधन पर कोई बातचीत नहीं हुई है।

शिवपाल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा अपने दम पर चुनाव लड़ती है और अपने दम पर ही सरकार बनाती रही है। उन्होंने गठबंधन की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि पार्टी की रणनीति पूरी तरह स्पष्ट है और सपा जनता के मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी।

शिवपाल यादव के इस बयान के बाद 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही राजनीतिक चर्चाओं को विराम मिलता नजर आ रहा है। उन्होंने संकेत दिया कि समाजवादी पार्टी किसी बाहरी सहारे के बजाय अपने संगठन और जनाधार के भरोसे चुनावी मैदान में उतरेगी।

Related Articles

Back to top button