बांग्लादेश में हिंसा पर मायावती का बयान, केंद्र सरकार से सख्त कदम उठाने की अपील

बांग्लादेश में जारी राजनीतिक अस्थिरता और हिंसा को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने चिंता जताई है। हाल ही में कट्टरपंथी नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के बाद हालात और बिगड़ गए हैं।
मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के जान, माल और मजहब को निशाना बनाया जा रहा है, जिससे भारत समेत अन्य देशों में भी चिंता का माहौल है। उन्होंने हाल ही में वहां एक दलित युवक की नृशंस हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि इस घटना को लेकर पूरे देश में लोगों में आक्रोश है।
उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि वह इस मामले को तुरंत संज्ञान में लेकर अधिक सक्रिय भूमिका निभाए और हर स्तर पर प्रभावी कदम उठाए। मायावती ने कहा कि यही समय की मांग है।
मायावती ने यह भी कहा कि भारत में भी दलितों और आदिवासियों पर अत्याचार की घटनाएं जारी हैं, लेकिन पड़ोसी देश बांग्लादेश में हो रही हिंसा भी बेहद गंभीर और चिंताजनक है।
उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में बांग्लादेश में भारत और हिंदू विरोधी घटनाएं बढ़ी हैं, जिस पर केंद्र सरकार को लोगों की उम्मीदों के मुताबिक सख्त और ठोस कदम उठाने चाहिए।


