देश-विदेश

4 जुलाई से दिल्ली में होगी आरएसएस की प्रांत प्रचारक बैठक, मोहन भागवत और दत्तात्रेय होसबाले होंगे शामिल

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की सालाना अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक इस साल 4 जुलाई से दिल्ली में शुरू होगी। तीन दिन चलने वाली यह बैठक राष्ट्रीय राजधानी स्थित केशवकुंज संघ कार्यालय में आयोजित की जाएगी। संघ के प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने इसकी जानकारी दी।

इस महत्वपूर्ण बैठक में संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले और संघ के अन्य शीर्ष पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। यह बैठक 6 जुलाई तक चलेगी।

शताब्दी वर्ष की तैयारियों पर होगी चर्चा

बैठक में आगामी शताब्दी वर्ष (2025-26) की तैयारियों को लेकर चर्चा होगी। 2025 में संघ अपने स्थापना के 100 साल पूरे करेगा। इसके तहत 2 अक्टूबर 2025 (विजयदशमी) से लेकर 2026 की विजयदशमी तक देशभर में कई बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर के अनुसार, बैठक में अप्रैल, मई और जून में आयोजित संघ के प्रशिक्षण वर्गों की समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा संघ के प्रमुख कार्यक्रमों को ज़मीन पर कैसे लागू किया जाए, इस पर भी रणनीति बनाई जाएगी।

देशभर के प्रचारक होंगे शामिल

इस बैठक में संघ के 46 प्रांतों और 11 क्षेत्रों से प्रांत प्रचारक, सह प्रांत प्रचारक, क्षेत्र प्रचारक और सह क्षेत्र प्रचारक शामिल होंगे। इसके अलावा विभिन्न संगठनों के अखिल भारतीय संगठन मंत्री भी बैठक में मौजूद रहेंगे।

मोहन भागवत 28 जून को आएंगे दिल्ली

बैठक की तैयारियों की समीक्षा के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत 28 जून को ही दिल्ली पहुंच जाएंगे। उनके साथ सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्णगोपाल, अरुण कुमार, रामदत्त, आलोक कुमार और अतुल लिमये भी बैठक में हिस्सा लेंगे।

बैठक के एजेंडे में ये मुद्दे होंगे प्रमुख:

  • प्रशिक्षण शिविरों की समीक्षा
  • शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों की योजना
  • संगठन के कार्य विस्तार की रणनीति
  • सरसंघचालक के 2025-26 प्रवास कार्यक्रम

Related Articles

Back to top button