उत्तर प्रदेश

ओवैसी का मोदी सरकार पर हमला: “बांग्लादेश-चीन मिलकर बॉर्डर पर एयरबेस बना रहे, पर सरकार सो रही है”

नई दिल्ली/ AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार को राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर घेरते हुए तीखा हमला बोला है। महाराष्ट्र के परभणी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा, “BSF तुम्हारी, इंटेलिजेंस तुम्हारी… फिर भी बांग्लादेशी यहां तक कैसे पहुंचते हैं? कोई बांग्लादेशी परभणी आने की हिम्मत भी नहीं कर सकता।”

उन्होंने केंद्र को चेताते हुए कहा कि असल चिंता सीमा पर हो रही घटनाओं को लेकर होनी चाहिए। “बांग्लादेश और चीन भारत की सीमा के पास एयरबेस बना रहे हैं। पाकिस्तान और बांग्लादेश की मिलिट्री मिलकर एक्सरसाइज कर रही हैं। मगर सरकार को इस पर कोई चिंता नहीं है, शर्म आनी चाहिए,” ओवैसी ने कहा।

अवैध घुसपैठ पर सख्ती: दिल्ली से ओडिशा तक कार्रवाई

अवैध घुसपैठ को लेकर प्रशासन ने हाल के दिनों में कई कड़े कदम उठाए हैं। दिल्ली के पूर्वी जिले में हाल ही में पुलिस ने छापेमारी कर 83 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया। इनमें 44 महिलाएं, 39 पुरुष और 33 नाबालिग शामिल हैं। ये सभी बांग्लादेश के कुरीग्राम और तांगेल जिलों से संबंधित बताए जा रहे हैं। अब इन्हें डिपोर्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

बंगाल बनाम ओडिशा: श्रमिकों की गिरफ्तारी पर बढ़ा विवाद

इस मुद्दे ने दो राज्यों — पश्चिम बंगाल और ओडिशा — के बीच भी टकराव की स्थिति पैदा कर दी है। टीएमसी सांसद समीरुल इस्लाम ने आरोप लगाया कि ओडिशा सरकार ने पश्चिम बंगाल के 100 से ज्यादा श्रमिकों को शक के आधार पर हिरासत में लिया है।

उन्होंने इसे संविधान और मानवाधिकारों के खिलाफ बताते हुए कार्रवाई की निंदा की। साथ ही डिटेंशन सेंटर में रखने के फैसले पर सवाल उठाए।

राजनीतिक संदेश और सख्त नीति का टकराव

जहां एक ओर ओवैसी जैसे नेता सरकार पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ प्रशासन अवैध प्रवासियों को निकालने के लिए सख्त रवैया अपनाए हुए है। सवाल यह है कि क्या सरकार सही दिशा में कदम उठा रही है या फिर राष्ट्रीय सुरक्षा की आड़ में राजनीति हो रही है?

Related Articles

Back to top button