राज्य

दिल्ली पुलिस को मिलेगी गर्मी में राहत, सरकार ने बनाइ ये प्लानिंग

नई दिल्ली | दिल्ली सरकार ने राजधानी में गर्मी और मानसून के दौरान लोगों को हो रही परेशानियों से राहत देने के लिए एक बड़ी योजना का ऐलान किया है। लोक निर्माण मंत्री प्रवेश वर्मा ने शुक्रवार को बताया कि दिल्ली पुलिस के जवानों और मजदूरों को ‘कूल जैकेट’ दी जाएंगी, जिनमें बैटरी से चलने वाले छोटे पंखे लगे होंगे। साथ ही, मानसून के समय जलभराव से निपटने के लिए ड्रेन्स की सफाई और सड़कों की मरम्मत का काम युद्धस्तर पर चल रहा है।

 गर्मी में पसीना नहीं, अब राहत देंगे बैटरी से चलने वाले कूल जैकेट

मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा,“दिल्ली सिर्फ एसी रूम से नहीं चलती, बल्कि जो लोग सड़कों पर खड़े रहकर ट्रैफिक और व्यवस्था संभालते हैं, असली काम तो वही करते हैं। उनके स्वास्थ्य की चिंता सरकार को है।”

उन्होंने बताया कि कूल जैकेट में बैटरी से चलने वाले फैन लगे होंगे, जो पहनने वाले को गर्मी में लगातार हवा देते रहेंगे।

  • ये जैकेट अभी ट्रायल बेसिस पर दी जा रही हैं।
  • सफल होने पर इन्हें बड़ी संख्या में लॉन्च किया जाएगा।

 “जोर से बरसे मानसून, अब हम तैयार हैं”

दिल्ली में मानसून को लेकर मंत्री ने कहा कि पहले लोग बारिश से डरते थे, अब हम उसका खुले दिल से स्वागत कर रहे हैं।

चार महीने की मेहनत में:

  • मिंटो ब्रिज, ITI, लक्ष्मी नगर जैसे जलभराव पॉइंट्स पर ड्रेनेज सिस्टम सुधारा गया।
  • कई पॉइंट्स पर काम अभी 4–6 महीने और चलेगा, लेकिन शॉर्ट टर्म प्लान पूरे हो चुके हैं।

मंत्री ने दावा किया,“अगली बारिश में दिल्ली को फर्क महसूस होगा। हम वॉटर लॉगिंग से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।”

 सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का अभियान

बारिश से पहले सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा अभियान चलाया है।

  • 3400 गड्ढों को भरने का काम तेज़ी से किया जा रहा है।
  • शाहदरा, चितरंजन पार्क, साउथ दिल्ली, महरौली समेत कई इलाकों में सड़कों की मरम्मत चालू है।

मंत्री वर्मा ने कहा,“हमारा यह अभियान केवल सड़कों की मरम्मत नहीं, बल्कि जनता के प्रति हमारी जवाबदेही का प्रतीक है।”

Related Articles

Back to top button