पटना में व्यापारी की सरेआम हत्या से सनसनी, तेजस्वी यादव बोले- ‘जंगलराज का नया अध्याय’

पटना के गांधी मैदान के पास शुक्रवार देर रात एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिससे पूरे शहर में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान मशहूर बिजनेसमैन गोपाल खेमका के रूप में हुई है।
घटना रात करीब 11:40 बजे की है, जब होटल पनास के पास गोली चलने की सूचना पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची टीम ने व्यापारी को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
SIT गठित, जांच तेज
घटना की गंभीरता को देखते हुए बिहार पुलिस ने पटना सेंट्रल की एसपी दीक्षा की अगुवाई में विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया है। उन्होंने बताया,
“हमने घटना स्थल की बारीकी से जांच की है और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही अपराधी कानून की गिरफ्त में होंगे।”
विपक्ष का सरकार पर हमला
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा:
“थाने से चंद कदम दूर पटना में बिहार के बड़े व्यापारी की गोली मारकर हत्या… हर महीने सैकड़ों व्यापारियों की हत्या हो रही है। लेकिन जंगलराज नहीं कह सकते? यही है मीडिया मैनेजमेंट और परसेप्शन कंट्रोल।”
उन्होंने सिवान में हुई गोलीबारी का भी जिक्र करते हुए कहा,
“बिहार में नरसंहार जारी है, सिवान में 6 लोगों को गोली मारी गई, 3 की मौके पर मौत। अचेत मुख्यमंत्री के राज में विधि-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है।”
जेडीयू ने किया कार्रवाई का भरोसा
जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने घटना पर दुख जताते हुए कहा,
“गोपाल खेमका की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण है। डीजीपी के निर्देश पर SIT बनाई गई है। दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।”
सवालों के घेरे में नीतीश सरकार
पटना जैसे वीआईपी इलाके में व्यापारी की हत्या ने एक बार फिर बिहार की कानून व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है। सत्तारूढ़ गठबंधन पर विपक्ष लगातार हमलावर है, और सवाल कर रहा है कि ‘कब रुकेगा बिहार में खून-खराबा?’