राज्य

तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर बड़ा हमला: “अमित शाह को भी नहीं रहा भरोसा”,

पटना:बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वोटर लिस्ट की समीक्षा को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण और आश्वासन की मांग की। उन्होंने साफ कहा कि “बिहार के किसी भी नागरिक का नाम वोटर लिस्ट से नहीं कटना चाहिए।”

नीतीश पर अमित शाह को भी नहीं भरोसा: तेजस्वी का दावा

तेजस्वी यादव ने इस दौरान एक बड़ा सियासी दावा करते हुए कहा,

“देश के गृह मंत्री अमित शाह को अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भरोसा नहीं रह गया है। तभी तो वो बार-बार कहते हैं कि चुनाव जेडीयू के नेतृत्व में लड़ा जाएगा, लेकिन मुख्यमंत्री कौन होगा, ये वक्त बताएगा।”

इस बयान को लेकर सियासी गलियारों में हलचल मच गई है, क्योंकि इससे एनडीए में भी आंतरिक मतभेद की अटकलें तेज हो गई हैं।

वोटर लिस्ट से नाम नहीं कटना चाहिए

तेजस्वी यादव ने कहा कि ये विधानसभा का अंतिम सत्र है और अब जनता तय करेगी कि कौन सत्ता में आएगा। उन्होंने कहा,

“वोटर लिस्ट से किसी बिहारी का नाम नहीं कटना चाहिए। इस पर मुख्यमंत्री को सदन में आश्वासन देना चाहिए।”

उन्होंने यह भी जोड़ा कि अगर उनकी पार्टी से या उनके सदस्यों से 5 साल में कोई गलती हुई हो, तो वे उसे स्वीकार करने को तैयार हैं।

“चुनाव आयोग नहीं, गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी”

वोटर लिस्ट में बाहरी लोगों की एंट्री को लेकर तेजस्वी ने चुनाव आयोग की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा,

“अगर बाहरी लोगों की बात है, तो ये काम गृह मंत्रालय का है। चुनाव आयोग का काम निष्पक्ष चुनाव कराना है। आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में जो हलफनामा दिया है, उसमें ‘विदेशी’ शब्द का कोई जिक्र नहीं है।”

तेजस्वी ने बीजेपी के बूथ एजेंट्स पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि उन्होंने भी ऐसी कोई शिकायत नहीं की। उन्होंने इस मुद्दे को ‘जन भावना से जुड़ा’ मामला बताया।

“घुसपैठिया आया है तो 20 साल से CM और 11 साल से PM क्या कर रहे थे?”

तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि अगर बिहार में घुसपैठ हो रही है, तो इसके लिए जिम्मेदार वे लोग हैं जो लंबे समय से सत्ता में हैं।

“20 साल से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं, 11 साल से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री। अगर कोई घुसपैठिया आया है, तो इसकी जिम्मेदारी इन्हीं की बनती है।”

नीतीश से सीधा सवाल

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री से दो टूक कहा कि वे स्पष्ट तौर पर सदन में यह भरोसा दें कि बिहार के एक भी व्यक्ति का नाम वोटर लिस्ट से नहीं हटाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button