राज्य

सीएम मोहन यादव बोले – गुरू जीवन का प्रकाश हैं, सरकारी स्कूलों ने रचा नया इतिहास

भोपाल – मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर राजधानी भोपाल के कमला नेहरू सांदीपनि विद्यालय में आयोजित समारोह में कहा कि गुरु पूर्णिमा हमारी सनातन संस्कृति का उज्ज्वल पक्ष है। उन्होंने कहा कि “गुरु का अर्थ है अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाला, और हमने उन्हें जीवन में सर्वोच्च स्थान दिया है।”

गुरु को समर्पित रहा कार्यक्रम

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और मंच से गुरु परंपरा पर आधारित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन भी हुआ। विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए स्केच आर्ट्स भी सीएम को भेंट किए गए।

डॉ. यादव ने अपने संबोधन में कहा:

“दुनिया में 200 से अधिक देश हैं, पर भारत ने वसुधैव कुटुंबकम की भावना से एक वैश्विक उदाहरण प्रस्तुत किया। जब विश्व के अन्य हिस्से अंधकार में थे, भारत तब भी संस्कृति, ज्ञान और चेतना की धारा बहा रहा था।”

36 करोड़ की लागत से बना आधुनिक स्कूल भवन

इस अवसर पर सीएम मोहन यादव ने कमला नेहरू सांदीपनि कन्या शासकीय विद्यालय के सर्व-सुविधायुक्त नए भवन का लोकार्पण भी किया। इस अत्याधुनिक भवन में—

  • उन्नत प्रयोगशालाएं
  • समृद्ध पुस्तकालय
  • आधुनिक ऑडिटोरियम जैसी सुविधाएं शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने इस बात पर गर्व जताया कि सरकारी स्कूलों ने इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षा में निजी स्कूलों को पछाड़ दिया है।

“15 साल में पहली बार ऐसा हुआ है कि सरकारी स्कूलों ने निजी स्कूलों से बेहतर प्रदर्शन किया है। यह शिक्षा की नई क्रांति की शुरुआत है।”

महर्षि सांदीपनि की शिक्षा पर प्रेरक प्रसंग

मुख्यमंत्री ने महर्षि सांदीपनि की गाथा सुनाते हुए कहा कि तानाशाह कंस के अत्याचार के चलते महर्षि को बनारस छोड़ना पड़ा था। उन्होंने बताया:

“जब महर्षि सीमा पार पहुंचे तो वहां के शासकों ने उन्हें शिक्षा देने के लिए मजबूर किया। जब उन्होंने मना किया तो उनका 6 महीने का बच्चा छीन लिया गया। इसके बाद वे उज्जैन लौटे और गुरुकुल स्थापित किया।”

भारत की वैश्विक पहचान और पीएम मोदी की तारीफ

सीएम डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति की सराहना करते हुए कहा कि:

“जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी ने भारत का मान-सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ाया है, वह अद्भुत है। आज भारत सभी क्षेत्रों में अग्रणी है और सीना तानकर दुनिया के सामने खड़ा है।”

नई शिक्षा नीति और भविष्य की दिशा

मुख्यमंत्री ने कहा कि नई शिक्षा नीति के साथ राज्य सरकार शिक्षा के हर क्षेत्र में सुधार कर रही है। शिक्षकों की भूमिका और गुरुओं के महत्व को समाज में फिर से स्थापित किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button